- चोरी-छुपे खंडो और रेत का परिवहन करने वाले चालकों को पनिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी-छुपे खंडो और रेत का परिवहन करने वाले चालकों को पनिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों चालकों के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध 
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। रेत और खंडे चोरी का व्यापार माफिया पुलिस की आंख मिचैली से बाज नहीं आ रहे जब जिसको मौका लगा रेत और खंडो की चोरी करने से नहीं चूक रहे है। जिसको लेकर पनिहार पुलिस को मुखविर से पिन प्वाइंट सूचना मिली कि मउछ तिराहा नयागांव हाइवे से एक रेत का डंफर और ग्राम रायपुर की पहाडिया से अवैध खंडो से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने वाला है। पुलिस ने मुखविर की पिन प्वाइंट सूचना पर मुखविर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी और डंफर और ट्रैक्टर चालकों को धर दबोचा। पुलिस ने चालकों से रेत और खंडो से संबंधित रॉयल्टी और वाहन के दस्तावेजों की मांग की, जो चालक नहीं बता सके। पुलिस ने रेत से भरा हुआ डंफर और खंडो से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को पकडकर थाने में सुरक्षित रखवा दिया है और चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम और रेत चोरी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। 
डंफर चालक के पास नहीं निकली रॉयल्टी...........
पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्यवाहक एएसआई किशोर सिंह भदौरिया को मुखविर से पिन प्वाइंट सूचना मिली कि मउछ तिराहा नयागांव हाइवे से एक डंफर रेत चोरी करके ले जा रहा है। एएसआई भदौरिया ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी और डंफर चालक को रोककर रेत व वाहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की जो चालक नहीं बता सके। पुलिस ने डंफर को जप्त कर चालक मेहताब पुत्र अजमेर सिंह यादव 22 वर्ष निवासी ग्राम धिरौली को गिरफ्तार कर चालक के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 
अवैध रूप से खंडो का परिवहन कर रहा था चालक........
वहीं दूसरी कार्यवाही कार्यवाहक एएसआई घासीराम जाटव को मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम रायपुर की पहाडिया से मंगलवार की सुबह 11 बजे के लगभग अवैध रूप से खंडो को भरकर गुजरने वाली है। एएसआई जाटव ने देर न करते हुए उक्त सूचना से पनिहार थाना प्रभारी को अवगत कराया और थाना प्रभारी से मिले निर्देश पर मुखविर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी और ट्रैक्टर चालक को रोककर अवैध खडंो की रॉयल्टी की मांग की जो चालक नहीं बता सका। पुलिस ने अवैध खंडो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त करते हुए चालक यूनिस पुत्र शहजाद शाह मुसलमान 25 साल ग्राम रामपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खनिज अधिनियम और चोरी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag