डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडी अकबई में गुर्जर और जाटव समुदाय के लोग हैंडपंप से पानी भरने और मंदिर पर दर्शन करने से रोकने पर हुए विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चल गई। एक-दूसरे पर पथराव भी किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी, जिसको लेकर पुलिस एलर्ट हुई। झगडा उपरांत दोनों ही पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी जीतेश शिवहरे को पूरी घटना से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।
विवाद इतना बढा कि बलवे का रूप धारण कर गया.........
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी हाकिम सिंह जाटव पुत्र उदुआ राम जाटव 58 साल निवासी बडी अकबई ने पिछोर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 जुलाई की रात्रि गांव में लगातार 5 दिनों से बिजली न आने के कारण हनुमान मंदिर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गया था। तभी हैंडपंप के पास लब्बो, श्यामवीर, राहुल, नीरज, लवकुश और अंकित हाथों में लाठियां और सरिया लेकर आए और मेरी तमेडी उठाकर फेंक दी। जब फरियादी ने तमेडी फेंकने का कारण पूछा तो आरोपीगण अश्लील गालियां देने लगे और जातिगत अपमानित करने लगे। इसी बीच जब फरियादी के बेटे विशाल और अभिषेक जाटव बचाने आए तो आरोपियों ने विशाल और अभिषेक की सरियों से मारपीट कर दी जिससे उसको शारीरिक घातक चोंटे आई। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी हाकिम सिंह की शिकायत पर गुर्जर समुदाय के लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित बलवा की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। गुर्जर समुदाय ने भी कराई जाटव समुदाय के खिलाफ एफआईआर.........
वहीं दूसरे पक्ष के वनवारी पुत्र स्व. महावीर सिंह गुर्जर 38 वर्ष निवासी बडी अकबई ने विशाल जाटव, पंचम जाटव, अरविन्द्र जाटव, नीतेश जाटव, संदीप, कमल, और अभिषेक पर आरोप लगाए है कि आरोपीगण हनुमान मंदिर के दर्शन करने से रोक रहे थे जिसको लेकर विवाद खडा हुआ और जाटव समुदाय के लोगों ने बलवा कर मारपीट शुरू कर दी और पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने उक्त मामले में बनवारी की शिकायत पर आरोपीगणों के खिलाफ धारा 336, 323, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
इनका कहना.........
दो समुदाय के बीच पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था जिस विवाद के चलते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। पुलिस ने उक्त मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
जीतेश शिवहरे थाना प्रभारी पिछोर