-
सडक हादसे में हुई रामू की दर्दनाक मौत, बिखर गया पूरा परिवार
माता-पिता के सपनों को पूरा करने से पूर्व ही खो दी रामू ने अपनी दुनिया
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। हर मां-बाप का सपना उसका नौजवान बेटा होता है जो भविष्य में बडा अधिकारी या देश की सेवा करने में परिवार का नाम रोशन करने की एक तमन्ना मां-बाप के अंदर होती है लेकिन वहीं बेटा समय से पहले अपनी दुनिया खो दे तो उस माता-पिता पर क्या गुजरेगी...? यह तो वहीं परिवार जानता है जिसके बेटे के साथ ऐसा हादसा हुआ हो। बीते दिवस की बात है जब एक 20 वर्षीय बालक अपनी बाइक से सिमरिया टेकरी की ओर जा रहा था और उसकी बाइक अर्रू तिराहे के पास पहुंची ही थी कि किसी अज्ञात वाहन ने नौजवान को अपनी चपेट में ले लिया। जिस हादसे में नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई और घर के अंदर मातम पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंपकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी बलराम सिंह बघेल पुत्र काशीराम बघेल 50 वर्ष निवासी शीतला कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फरियादी का लडका रामू 20 वर्ष अपनी बाइक से टेकनपुर की ओर जा रहा था और रामू की बाइक अर्रू तिराहे के पास पहुंची ही थी कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन चालक ने रामू की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिस हादसे में रामू बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर रामू के परिजनों को लगी घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
उजड गए सपने बलराम के.......
बलराम के दो पुत्र और दोनों ही पुत्रों पर उसे गर्व था कि ये दोनों पुत्र मेरे परिवार का नाम रोशन करेंगे लेकिन जब बलराम को पता चला कि रामू की सडक हादसे में मौत हो गई तो बलराम और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। क्योंकि रामू बघेल होनहार पुत्र था और बलराम को इस पुत्र से बडी आशाएं दिखाई दे रही थी जो एकाएक सभी आशाएं मिट्टी में मिल गई और परिवार के सपने वक्त से पहले चूर-चूर हो गए।
इनका कहना..........
सडक हादसे में अर्रू तिराहे पर एक नौजवान की मौत हुई है टक्कर किस वाहन ने मारी यह तो पता नहीं चल सका लेकिन पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है और मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
नीरज कुमार आर्मो एएसआई थाना सिटी डबरा
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!