- बीती रात्रि कार से गांव जा रहे एक युवक में दो लोगों ने मारी गोली, बाल-बाल बचा कार चालक

बीती रात्रि कार से गांव जा रहे एक युवक में दो लोगों ने मारी गोली, बाल-बाल बचा कार चालक

कार के सामने के कांच को तोडती हुई निकली गोली, नहीं तो हो सकता था कुछ भी 
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि जब एक युवक कार में सवार होकर प्लास्टिक पार्क सूखा नदी रोड से बिलौआ की ओर आ रहा था इसी बीच रंजिशन आंतरी थाना क्षेत्र के खेरवाया गांव निवासी बाइक पर सवार दो युवकों ने कार चालक पर गोली फायर कर दी जो गोली कांच को तोडते हुए बाहर निकली। अगर कार चालक अपनी सीट पर गोली चलते ही सतर्क नहीं होता तो कोई भी बडी घटना घट सकती थी। पीडित रात्रि में ही पुलिस थाने पहुंचा और पूरी घटना से एएसआई जीत बहादुर सिंह वैश्य को अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते ही दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी लक्ष्मीनारायण पुत्र लज्जाराम कुशवाह 31 साल निवासी बहादुरपुर थाना बिलौआ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात्रि अपनी कार से गांव की ओर जा रहा था और उसकी कार प्लास्टिक पार्क सूखा नदी मुख्य मार्ग से गुजर रही थी। इसी बीच आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवाया निवासी नवल कुशवाह और रवि कुशवाह बाइक पर सवार होकर कार की तरफ आए। इसी बीच लक्ष्मीनारायण आरोपियों के मनसूबों से बाकिफ हो चुका था दोनों आरोपियों ने चालक पर गोली फायर कर दी जो गोली कार के मुख्य सीसे हो फोडती हुई चालक के कान के बगल से निकल गई और लक्ष्मीनारायण बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पीडित लक्ष्मीनारायण की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 336, 427 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
इनका कहना......
एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह कार से अपने गांव जा रहा था बीती रात्रि बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कार पर गोली चलाई जिस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है, आरोपियों की तलाश जारी है।
जीत बहादुर सिंह वैश्य एएसआई थाना बिलौआ 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag