- आखिर कौन है संजय का कातिल...? जिसकी प्रताडना से गटका संजय ने जहर

आखिर कौन है संजय का कातिल...? जिसकी प्रताडना से गटका संजय ने जहर

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच, अतिशीघ्र होगा खुलासा 
डबराञ्चभितरवार (बेजोड रत्न ब्यूरो)। हर मौत के पीछे कोई न कोई कातिल वजह अवश्य होती है अन्यथा इंसान का जीवन उसके लिए इतना महत्वपूर्ण होता है कि वह विषम परिस्थितियों में भी मौत को गले नहीं लगा सकता क्योंकि जीने की चाहत हर इंसान में होती है लेकिन जब इंसान अपना विवेक खो दे तो ऐसी स्थिति में वह फांसी और जहर तो क्या अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाता है। ऐसी ही एक मौत भितरवार अनुभाग के देवगढ गांव में एक 20 वर्षीय बालक की हुई जिसने जहरीला पदार्थ गटका और उसकी हालत खराब हुई परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही नौजवान ने रास्ते में दम तोड दिया। पुलिस ने उक्त मामले में सीआरपीसी की धारा 174 पर मर्ग कायम कर जांच-पडताल शुरू कर दी है।
घर के सभी लोग खेतों पर धान की पौधरोपण के कार्य के लिए गए हुए थे.........
मिली जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक संजय जाटव पुत्र श्रीराम जाटव ने बुधवार की दोपहर 2:30 बजे के लगभग घर के अंदर उस समय जहरीला पदार्थ खा लिया जब घर के सभी लोग खेतों पर धान की पौधरोपण के कार्य के लिए गए हुए थे। जब कुछ परिजन दोपहर के समय घर पर आए तो उन्होंने युवक को मूर्छित अवस्था में देखा और जब युवक से पूछताछ की तो उसने जहर खा लेने की बात परिवारजनों को बताई। जिसे सुन परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने बिल्कुल भी वक्त जाया न करते हुए 108 एंबुलेंस को फोन लगाया लेकर एंबुलेंस की उपलब्धता न होने पर उन्होंने पुलिस डायल हंड्रेड को सूचना दी। 
पुलिस लेकर पहुंची संजय को अस्पताल.....
तो वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस डायल हंड्रेड जहरीला पदार्थ खा लेने से मूर्छित हुए युवक को लेकर भितरवार सामुदायिक अस्पताल लेकर आई लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसे इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद पहुंची पुलिस ने सब को अपनी कस्टडी में लेते हुए पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतक युवक के सब का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
युवक था मानसिक रूप से अस्वस्थ.........
वहीं मृतक युवक संजय जाटव के संबंध में बताया जा रहा है कि वह पिछले डेढ़ वर्षो से मानसिक रूप से अस्वस्थ था जो कई बार रात्रि के समय परिवार जनों को सोता छोड़कर घर से भाग जाया करता था, जिसे कई बार परिवारजन वापस घर लेकर आए थे। वहीं युवक की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण युवक की सगाई लगभग एक वर्ष पूर्व डबरा ब्लॉक के पठा गांव में हो गई थी लेकिन युवक की इन्हीं हरकतों के कारण वह इसका विवाह नहीं कर पा रहे थे। इसी अस्वस्थता के चलते बुधवार को युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया जिससे उसकी मौत हो गई।
गांव-गांव बेचता था फल और सब्जियों को संजय.......
भले ही परिवार के लोग संजय का मानसिक संतुलन ठीक नहीं बता रहे है लेकिन अगर संजय का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तो फिर संजय गांव-गांव जाकर फल और सब्जियां कैसे बेचता था। यहां तक कि जब परिवार के लोगों ने छोटा हाथी खरीदकर संजय को दिया और उसने अपने व्यापार को बढाना शुरू किया तो फिर कोई कैसे कह सकता है कि संजय का मानसिक संतुलन खराब था। संजय की मौत के पीछे कोई खास वजह है अगर पुलिस इस मामले की गहराई से पडताल करें तो पुलिस के हाथ वह कातिल आ सकता है जिसकी वजह से संजय ने जहर को गटका है। अगर पुलिस ने उक्त मामले में ईमानदारी दिखाई तो संजय की मौत का राज आम जनता के सामने होगा। 
पहले छोटे भाई की भी हो चुकी है अकाल मृत्यु........
मृतक युवक संजय तीन भाई थे, जिनमें बड़ा भाई परिवारजनों के साथ खेती किसानी का कार्य करता है, तो वही दूसरे नंबर पर स्वम फल सब्जी का विक्रय गांव-गांव करता था। मृतक का एक 13 वर्षीय छोटा भाई अजय जाटव था जो लगभग 4 वर्ष पहले गांव में आयोजित गणेश महोत्सव के समापन पर ग्रामीण जनों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गांव में ही स्थित पहाड़ी के पास गड्ढे में भरे पानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और खनन माफियाओं द्वारा मोरम की खुदाई के दौरान किए गए गहरे गड्ढे में डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी तभी से मृतक युवक संजय सहमा सहमा सा रहने लगा था ऐसा परिवारजनों द्वारा बताया गया है।
इनका कहना........
देवगढ गांव में एक युवक ने जहर गटका और उसकी इलाज से पूर्व ही मौत हो गई पुलिस ने पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है जहर गटकने के पीछे क्या राज है पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच करेगी और अतिशीघ्र उक्त मामले का खुलासा करेगी। 
रमाकांत उपाध्याय थाना प्रभारी भितरवार  

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag