-
आदिवासी परिवार समाज की मुख्य धारा के जनक है जिन्होनें समय के साथ बहुत कुछ उन्नति की है- विधायक सुरेश राजे
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। जल, जंगल की रक्षा अगर कोई करता है तो वह आदिवासी परिवार होते है, आदिवासी परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए हमेशा कांग्रेस सरकार ने काम किया है। उनके जीवन के उत्थान के लिए सहरिया जाति के लोगों को मुख्य धारा से जोडा, उनके और बच्चों के विकास के लिए उस जगह स्कूल खुलवाएं जहां उनके बच्चे शिक्षा को ग्रहण कर समाज की मुख्य धारा से जुड सके। आज देश में बहुत कुछ बदलाव हो चुका है आदिवासी परिवार के लोग मुख्य धारा से जुडकर शासकीय लोकसेवक बनकर अपने परिवार और समाज के लिए एक आदर्श समाज की स्थापना करने में यह समाज पीछे नहीं है। यह बात क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे ने जौरासी गांव आदिवासी परिवारों के बीच आदिवासी दिवस पर व्यक्त की है।
क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे और उनकी टीम ने आदिवासी परिवारों के बीच आदिवासी दिवस मनाया, आदिवासी परिवारों के भाई और बहनों को पुष्पहार देकर उन्हें सम्मानित किया। आदिवासी समुदाय के जननायक बिरसा मुंडा, मामा टंटया भील सहित अन्य महानायकों के जीवन के बारे में युवा भाई-बहनों को बताया और आदिवासी परिवारों के कुछ लोगों शॉल, श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित भी किया। जब हमारे संवाददाता ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे से बात की तो उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में हर समाज को आगे लाने के लिए समाज के बीच में पहुंचना अति आवश्यक है। लोगों को यह लगना चाहिए कि हमारा जनप्रतिनिधि कौन है..? हम जिस जिले में रह रहे है उस जिले का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कौन है...? ये सभी जानकारियां तभी इन परिवारों तक पहुंच सकती है जब इन परिवारों के बीच अपनत्व की परिभाषा उनके बीच जाकर उन्हें सिखा सके।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!