-
राजनीति में पारदर्शिता से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव है- डारेक्टर शैलेन्द्र रावत
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। मुझे ध्यान है जब मैं छोटा हुआ करता था लेकिन समझदार था, जब देश के नेता देश को संबोधित करते थे और चुनावों के वक्त नेतागण समाज में रहने वाले लोगों के उत्थान की बात करते थे। उस वक्त लगता था कि ऐसे जनप्रतिनिधि ही देश का उत्थान करेंगे। हर व्यक्ति का एक मत सरकार बनाता है, सरकार में बैठे मंत्री गांव, शहर और प्रदेश का विकास करते है। यह बात विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच ग्लोरी स्कूल के संस्थापक शैलेन्द्र रावत ने कही। साथ ही उन्होनें कहा राष्ट्र निर्माण के लिए भ्रष्टाचार और जातिवाद सोच से ऊपर उठकर स्वच्छ, ईमानदार रखने वाले शिक्षित व्यक्तित्व को राजनीति में आगे लाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए जिससे राष्ट्र का सही विकास संभव हो।
ग्लोरी स्कूल के संस्थापक शैलेन्द्र रावत ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों से कहा कि आज से 40 वर्ष पुरानी राजनीति और आज की राजनीति में जमीन-आसमान का फर्क है। अखबारों के प्रथम पृष्ठ की सुर्खियां अगर देखें तो कभी किसी नेता के घर से करोडों रूपया छत और उसके पाइप से निकल रहे है तो कहीं रिटायर्ड अधिकारी करोडों रूपये के मालिक है। देश की अकूत संपत्ति आज भी ऐसे लोगों के कब्जे में है जो संपत्ति देश के विकास लगाई जा सकती है। कहते है जन प्रतिनिधि अगर ईमानदार हो तो गांव और शहर, प्रदेश और देश का विकास 100 फीसदी पक्का है और यह होना भी चाहिए।
इस मौके पर ये रहे मौजूद.......
संस्था अध्यक्ष कपूरी रावत, शैलेंद्र सिंह रावत, अभिलाषा गुप्ता, अलका भार्गव, मुकेश शिवहरे, पूजा तिवारी, रश्मि शर्मा, सुरेंद्र सिंह गोलू, पिं्रसी जैन, ज्योति गुप्ता, पूनम लक्षकार, रेखा ठाकुर, रितु भार्गव, सुनील रावत, राहुल शर्मा, निष्ठा शिवहरे, नीतू ठाकुर, शिवचरण बर्मा, सुखदेवी, शांति देवी, मुन्नी बाई आदि शिक्षक शिक्षिकाएं जन प्रहरी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!