- बैंकों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं, बाहर खडे होते है वाहन, लगता है जाम, लोग परेशान

बैंकों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं, बाहर खडे होते है वाहन, लगता है जाम, लोग परेशान

वाहन चालकों और ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों ने सडकों पर किया अतिक्रमण........
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। शहर के अंदर आधा दर्जन से ऊपर कुछ ऐसी राष्ट्रीयकृत बैंके है जो मुख्य मार्ग पर संचालित है, बैंकों में आने वाले उपभोक्ताओं को अपना वाहन सुरक्षित रखने के लिए बैंकों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है जिसके चलते उपभोक्ताओं को मजबूरीवश अपने वाहन को बैंको के बाहर खडा करना पडता है, वह भी असुरक्षित। ऐसी स्थिति में कई बार बैंको के बाहर खडी मोटर साइकिलों को चोर अपने टारगेट पर ले लेते है और कई मोटर साइकिल पूर्व में चोरी हो चुकी है। दूसरी ओर बैंको के उपभोक्ता जब बैंको के बाहर अपने वाहन को खडा करते है तो सडक पर निकलने के लिए रास्ता तक नहीं रहता। ऐसी स्थिति में कई बार जाम लग जाता है और अपने गंतव्य स्थानों की ओर जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पडता है। यह एक दिन की बात नहीं है, प्रतिदिन ऐसी स्थिति का सामना शहर के लोगों को करना पडता है।
दरअसल, शहर के मुख्य मार्गों पर बैंक ऑफ बडोदा, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक कन्या विद्यालय के पास, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक ये मुख्य बैंक है जिनके पास स्वंय की पार्किंग नहीं है और इन बैंको में प्रतिदिन सैकडों लोगों का लेन-देन करने के लिए आना-जाना होता है। प्रत्येक उपभोक्ता कोई चार पहिया वाहन से आता है तो कोई बाइक से, पार्किंग न होने की स्थिति में मजबूरीवश उपभोक्ता को अपना वाहन बैंको के बाहर सडक पर रखना पडता है। सडक पर वाहन खडे होने से सडक से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है और दोपहर 1 बजे तो जब स्कूली बसें शहर के मुख्य बाजारों से निकलती है तो शहर की सडकों पर जाम की स्थिति बन जाती है और ऐसी स्थिति में कई बार एंबुलेंसे भी फंस जाती है। 
बची कसर टमटम चालकों ने कर दी पूरी.......
शहर के अंदर 3 सैकडा से ऊपर टमटम संचालित हो रही है इन टमटम चालकों के पास वाहन का रजिस्ट्रेशन है अथवा नहीं, यह वाहन चालक को भी पता नहीं है। वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं, यह भी किसी को पता नहीं है। इन टमटम चालकों ने शहर की सडकों पर ऐसी अव्यवस्थाएं फैलाई है कि इन टमटमों से शहर के लोग काफी परेशान है। मुख्य बाजार में टमटम रेल्वे फाटक तक जाकर जाम की स्थिति पैदा कर देती है और लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। 
सडकों पर ट्रैक्टर ट्रॉली रखकर बाजार करने चले जाते है किसान........
कहने को तो डबरा को नगर कहा जाता है लेकिन नगर जैसी कोई भी सुविधाएं इस शहर में नहीं है, टू व्हीलर वाहन चलाने वाले और पैदल चलने वाले लोगों को प्रतिदिन सडकों पर जद्दोजहद करना पडती है। गांव से बाजार करने गांव का किसान जब ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बाजार में आता है तो किसान अपना ट्रैक्टर ट्रॉली मुख्य मार्ग पर रख देता है और बाजार करने चला जाता है जिसके चलते सडकों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। 
किसी को कोई खौफ नहीं, न तो पुलिस का न ही नगर पालिका का.......
शहर के अंदर सडकों की हालात अतिक्रमण के चलते अति गंभीर है और यह बात किसी से छुपी नहीं है, प्रतिदिन शहर के अंदर जो व्यक्ति किसी न किसी काम से बाजार करने आता है तो उस व्यक्ति को बाइक चलाने में बहुत परेशानी का सामना करना पडता है। शहर की सडकों पर कहीं चार पहिया वाहनों ने कब्जा कर लिया, बची कसर ट्रैक्टर ट्रॉलियों ने पूरी कर ली और टमटम चालकों ने सडकों पर हालात गंभीर कर दिए। किसको, कहा वाहन सडकों पर रखना है..? किस तरीके से रखना है...? इसका खौफ किसी को भी नहीं है। 
न तो पुलिस अभियान चलाती है न ही नगर पालिका.........
शहर के दोनों ओर पैदल चलने के लिए बाजार करने वाले लोगों के लिए नगर पालिका परिषद में फुटपाथ तैयार किए है लेकिन इन फुटपाथों पर नगर के दोनों ओर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने अतिक्रमण कर लिया है। व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने फुटपाथों पर सामान रखकर कब्जे में ले लिया है, ऐसी स्थिति में पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। 
न कोई नियम, न कायदा, न कानून.......
शहर की सडकों पर चलने वाले लोगों और सडकों पर वाहन रखने वाले लोगों को किसी का कोई खौफ नहीं है न कोई नियम, न कायदा, न कानून, यहां तक कि जब कोई व्यक्ति किसी वाहन रखने वाले का विरोध करता है तो वह व्यक्ति झगडा करने पर उतारू हो जाता है। शहर की सडकें अतिक्रमण से रहित रहे इसके लिए न तो पुलिस अभियान चलाती है और न ही नगर परिषद, क्योंकि चुनावी माहौल है ऐसी स्थिति में कोई भी कर्मचारी ऐसे लोगों पर हाथ डालना नहीं चाहता। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag