- खेलों से प्रतिभा ही नहीं निखरती बल्कि खेलों से युवाओं ने देश का नाम रोशन किया है- विधायक राजे

खेलों से प्रतिभा ही नहीं निखरती बल्कि खेलों से युवाओं ने देश का नाम रोशन किया है- विधायक राजे

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है खेलों से खिलाड़ियों को मिलने लगे हैं रोजगार के नए अवसर यह बात कही विधायक कप प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा के विधायक सुरेश राजे ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में 10 अगस्त से 11 अगस्त 2023 तक विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन प्रभारी मुकेश बाथम ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा कराया गया। जिसका समापन समारोह 11 अगस्त 2023 को स्टेडियम ग्राउंड में विधायक सुरेश राजे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। 
इनके बीच खेला गया मैच........
समापन समारोह के दौरान सर्वप्रथम आयोजन प्रभारी मुकेश बाथम द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन समस्त अतिथियों का पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को उद्बोधन के दौरान बताया गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है एवं खेलों से रोजगार के अवसर युवाओं को मिलने लगे हैं। युवा खेलों के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार नगर तथा शहर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बालक वर्ग में राजोरिया क्लब वार्ड क्रमांक 5 ने अर्जित किया। वहीं द्वितीय स्थान पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग डबरा की टीम रही एवं तृतीय स्थान ग्राम पंचायत टेकनपुर के खिलाड़ियों ने अर्जित किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान खेल एवं युवा कल्याण विभाग डबरा की टीम एवं द्वितीय स्थान कैंब्रिज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा तृतीय स्थान बल खंडेश्वर हाई सेकेंडरी स्कूल की बालिका खिलाड़ियों द्वारा अर्जित किया गया। 
ये रहे मौजूद.........
निर्णायक की भूमिका में सलिल शिवहरे, मनोज गुर्जर, शुभम जैन, नागेश, डॉली परमार की अहम भूमिका रही, वही मुख्य अतिथि के साथ मंच पर पूर्व ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी विनोद कुमार दुबे, दीपक जैन, हरि मदन गुप्ता, करतार गुर्जर, महेंद्र चतुर्वेदी, धर्मेंद्र जाट, वीरेंद्र मंडेलिया, अनीश खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, इस दौरान भारती जाटव, अमन बाथम, देव बाथम, राजू खान, ललित, हर्पेंद्र कुशवाहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag