- वार्ड 11 में 1 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमि पूजन

वार्ड 11 में 1 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमि पूजन

भिण्ड। विधायक संजीव सिंह संजू ने शुक्रवार को वार्ड क्रं.11 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। यहां उन्होंने लोड़ी माता मंदिर के पास  43.81 लाख, सीसी रोड नाली निर्माण कार्य विद्यावती मैरिज गार्डन के बगल वाली गली 41.51 लाख, सीसी रोड नाली निर्माण गुडडू दुहाई वाली गली 6.80 लाख, सीसी रोड नाली निर्माण सबल सिंह तोमर रंधीर वाली गली 6.94 लाख, सीसी रोड नाली निर्माण सुरेश थापक विजय भदौरिया वाली गली 8.62 लाख, सीसी रोड नाली निर्माण रवि मेडीकल जगदीश भदौरिया के सरमन स्कूल सीमा तक 15.89 लाख से बनेगी। इस प्रकार वार्ड क्रमांक 11 में कुल एक करोड 23 लाख के  विकास कार्यों की सौगात दी गई। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि भिण्ड शहर में ऐसा कोई वार्ड नहीं बचा जहां निर्माण कार्य नहीं हुए हों चाहे वो सड़क हो, नाली हो, पुलिया हो, नई डीपी हो, सामुदायिक भवन हो, प्रत्येक वार्ड में निर्माण कार्य  करवाए। भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद संदीप शाक्य, धर्मेन्द्र तोमर, लोकेन्द्र सिंह चिल्लू, कौशलेन्द्र राजावत, सोनू राजावत, राहुल भदौरिया, रामबहादुर कुशवाह, अत्ते कुशवाह, सिकन्दर खॉन, रिंकू भदौरिया, राकेश भदौरिया, पुजारी बाबा, दीपसिंह राजावत, शांतिदेवी, अनीता देवी, गुडडी कुशवाह, ममता शाक्य, मीना शाक्य, रानी देवी, मीराबाई सहित मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag