-
पत्रकार सुरक्षा के लिए गठित समिति में श्रमजीवी पत्रकारों को प्रतिनिधित्व मिलने के संबंध सीएम के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री को मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्रकार सुरक्षा के लिए गठित समिति में श्रमजीवी पत्रकारों को प्रतिनिधित्व मिलने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान पत्रकार विश्वनाथ श्रीवास्तव, एनके भटेले, शशिकांत गोयल, हरिओम चौधरी, मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे।
ज्ञापन के माध्यम से सीएम को अवगत कराया गया कि पिछले दिनों पत्रकारों के हित में जो घोषणायें कीं उसका मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रान्तव्यापी और व्यापक स्वागत किया है । सभी जिला इकाईयों ने आपका आभार भी माना, क्योंकि आपके द्वारा पत्रकार हितैषी घोषणाओं की अधिकांश मांगें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा समय-समय पर ज्ञापनों के माध्यम से की जाती रहीं हैं और 01 मई 2023 को भोपाल में आपको दिये गये ज्ञापन में भी यही सभी मांगें उल्लेखित थीं। हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि आपने पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप को तैयार करने के लिए जो पांच सदस्यीय समिति बनाई है वह स्वागत योग्य है । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। जानकर थोड़ा दुख भी हुआ क्योंकि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ वर्षो से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहा है। यदि यह कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगा कि देश भर में सबसे पहले यह मांग मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ही उठाई है जो लगातार जारी रही।
इसी क्रम में हमने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, सांसद तथा मुख्यमंत्री के रूप में आपका ध्यान समय-समय पर आकर्षित किया गया । दस हजार पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री को लिखे । उस संगठन के मुखिया शलभ भदौरिया उनके द्वारा सुझाये गये किन्हीं साथियों को समिति में लिया जाना चाहिए । ताकि सरकार की मंशा व पत्रकारों की भावना के अनुरूप पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने में मदद मिल सके, क्योंकि इस संगठन को पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करते-करते विगत् 50 वर्ष से भी अधिक वर्ष हो गये हैं और प्रदेश के सभी जिला और विकासखण्ड तक इस संगठन की शाखायें हैं । सदस्यता की दृष्टि से भी यही संगठन प्रदेश का एक मात्र पत्रकार प्रतिनिधि एवं ट्रेड यूनियन संगठन हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित समिति में संगठन के साथियों को भी स्थान दिये जाने की मांग की गई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!