-
भागवत कथा श्रवण करने से मन और आत्म होती है शुद्ध: आचार्य प्रशांत
- पुरानी गल्ला मण्डी में तीसरे दिन आयोजित हुई भागवत कथा
भिण्ड। शहर की पुरानी गल्ला मंडी में गणपति उत्सव के अंतर्गत आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भगवान की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया गया। इस अवसर पर कथा वाचक ने कहा कि भगवद कथा सुनने से ही मनुष्य का कल्याण होता है। श्रीमद् भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसका रसपान करने से मनुष्य का उद्धार होता है और घर में सुख शांति आती है ।
शुक्रवार को आयोजित भागवत कथा में आचार्य प्रशांत तिवारी ने कहा कि किशोरी जी राधा रानी नाम की महिमा इतनी बड़ी है कि एक माला श्री जी के नाम की फेरने मात्र से व्यक्ति के मन और घर में सुख शांति आ जाती है और राधा नाम जपने से सारे संकट कट जाते हैं। उपस्थित श्रोताओं से उन्होने कहा कि आप किसी भी भगवान की पूजा अर्चना करें, मगर ध्यान लगाकर मन में एक माला जरूर करें जिससे मनुष्य का कल्याण होता है । मनुष्य को एक लोटा जल अवश्य नारायण देव को और भगवान शिवलिंग पर जरूर चढ़ाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हम प्रभू का अंतर्मन से स्मरण करते हुए उनका आशीष प्राप्त करते हैं। आयोजित कथा के तीसरे दिन कलाकारों द्वारा भगवान वामन अवतार की झांकी, ध्रुव चरित्र, नरकों का वर्णन, बली की लीला, पृथ्वी पूजा समेत अनेक लीलाओं का मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रोतागण भावविभोर हो गए। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, वरिष्ठ नेता केशव सिंह भदौरिय, संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह, राधे शर्मा सहित यजमान शकुंतला देवी डॉ महेश मुद्गल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!