-मक्का-मदीना की यात्रा एक माह में होगी पूरी, कल्याणपुरा सरपंच ने दोस्तों के साथ फूलमाला पहनाकर हबीब का कराया मुंह मीठा
-शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/भिंड
भिण्ड। हर साल पूरी दुनिया में इस्लाम को मानने वाले लोग सऊदी अरब के मक्का में उमरा करने के लिए पहुंचते हैं। उमरहा की इस पवित्र यात्रा करने में काफी समय लगता है और यह यात्रा ईद उल अजहा यानी बकरीद के साथ पूरी मानी जाती है। मक्का-मनीदा की यात्रा के लिए लोग सालों से नम्बर लगाते हैं जब जाकर उनका नम्बर आता है इसी के चलते कल्याणपुरा पंचायत के हबीब खांन मुल्ला के बेटों ने पहले पासपोर्ट-बीजा बनकर यह यात्रा करने के लिए ऑनलाइन फार्म एप्लाई किया था और बड़े मुस्किल से खुदा ने उनकी सुनी और मक्का-मदीना बुलाया।
कल्याणपुरा पंचायत के जंगलपुरा निवासी हबीव खान के बेटों ने लंबे अर्से से ऑनलाइन फार्म जमा किया था और आखिर उनकी खुदा ने सुन ली और वह शुक्रवार को उमरहा यात्रा के लिए निकल पड़े। गोहद से बस द्वारा ग्वालियर पहुंेचे, जिसके बाद ट्रेन से दिल्ली और दिल्ली से अपनी यात्रा के लिए सफर शुरु करेंगे। इस मौके पर कल्याणपुरा सरपंच मुबीन खान ने अपने ईष्ट मित्रों के साथ जंगलपुरा पहुंचकर मुल्लाजी हबीब खान को फूलमाला पहनाय और मुंह मीठा कराते हुए उमरहा के लिए खुशी-खुशी विदा किया और अल्ला से दुआ मांगी जल्दी ही यात्रा पूरी कर अपने देश व घर वापस लौटे। इस मौके पर बड़ी संख्या में सरपंच के साथ भूरे खान, नईम खान, तारिक राजा हाफिज साहब, सलील खान, सहीद खान, रहीश खान, सलीम खान, अरबाज खान, याकूब खान, समीर खान, फिरोज खान सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!