- दंपति से लूट करने वाले तीन बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

दंपति से लूट करने वाले तीन बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

-एसपी ने कंट्रोल रूम में किया लूट की वारदात को खुलासा, 3 कट्टा, 1 बाइक सहित लूटा हुआ सामान किया वरामद
-शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/भिंड
भिण्ड। पुलिस कंट्रोल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि गत दिवस मौ थाना इलाके में  शाम करीब 7 बजे एक युवक अपनी पत्नि के साथ बाइक से अपने गांव रतवा जा रहा था, इसी दौरान ग्राम नरुआपुरा के मोड के पास एक ब्लैक कलर की प्लसर से तीन बदमाश पीछा करते हुए आये और दंपति के कनपटी पर कट्टा तान दिया और उसका मोबाईल व रुपये व सहित पत्नि का पर्स, मोबाईल व गहनें लूट कर भाग निकले। पीड़ित सुलेमान खान की शिकायत पर थाने में डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरु की गई और पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली। इस प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी संजीव पाठक, मौ थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार उपस्थित रहे।
एसपी ने आगे बताया कि 22 सिंतबर को थाना प्रभारी मौ को मुखबिर जरिए सूचना प्राप्त हुयी कि लूट करने वालों में से एक आरोपी वार्ड नं. 12 मेहंगाव का रहने वाला है उक्त सूचना पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म स्वीकार कर अपने अन्य दो साथियों के नाम बताये जो मेहगाव के ही रहने वाले थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लूटे गये दोनो मोबाईल, चाँदी के कडे नगदी तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा साथही अन्य दो कट्टे व मोटर सायकिल बरामद किये गये है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag