-
भिण्ड पुलिस ने की भक्तों की भावनाओं एवं आस्था की रक्षा: राहुल भारद्वाज
-मंदिरों से शिव नाग एवं छत्तर की चोरी का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने वाले सिटी कोतवाली टीआई एवं स्टाफ का किया सम्मान
भिण्ड। शहर के दो मंदिरों में लगातार चोरियां की गयीं, जहां प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर अटेर रोड से भगवान शिव के नाग को चोरी किया गया वही दूसरी ओर बजरिया स्थित मंदिर से छत्तर चोरी किया गया, इन दोनों घटनाओं की वजह से शहर के सनातन धर्माम्बलियों को बेहद कष्ट पहुंचा और सोशल मीडिया एवं पत्रकार बंधुओं के माध्यम से जनता ने अपनी पीड़ा व्यक्त की, उनकी इस पीड़ा का मर्म जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने समझा और त्वरित रूप से टीआई सिटी कोतवाली सतेंद्र राजपूत के नेतृत्व ने टीम का गठन कर इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित किया। टीआई राजपूत ने अपने दलबल के साथ इस मामले की तह तक जाने का संकल्प लेकर विवेचना जारी की तो महज 24 घण्टे के अंदर दोनों चोरियों का खुलासा कर चोरी किया गया नाग एवं छत्तर कुल कीमत 95 हज़ार जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर दाखिले हवालात किया, सिटी पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए समाजसेवी राहुल भारद्वाज अपने साथियों के साथ थाना सिटी कोतवाली पहुंचे टीआई सतेंद्र राजपूत एवं समस्त सिटी कोतवाली स्टाफ का सम्मान किया। इस अवसर पर टीआई राजपूत से राहुल भारद्वाज ने कहा कि आपकी इस कार्यवाही से जनमानस में पुलिस के प्रति भरोसा कई गुना बढ़ गया है, आपने भक्तजनों की पीड़ा को समझते हुए इस मामले को चुनौती के रूप में लेकर मात्र 24 घण्टे के अंदर बरामदगी कर भक्तजनों की धार्मिक भावनाओं के सम्मान किया है जिसके लिए आप एवं आपका समस्त पुलिस बल बधाई के पात्र हैं,हम सभी भिण्डवासी आप सभी के अग्रिम भविष्य हेतु मंगल कामना करते हैं।
इस अवसर पर टीआई सतेंद्र राजपूत ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी रहवासी को किसी भी प्रकार की प्रताणना या असमाजिक गतिविधि की घटना घटित हो तो तुरंत मुझे सूचित करें, मैं एवं मेरे थाने का समस्त स्टाफ जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की स्पष्ट मंशा है कि जनता को भयमुक्त स्वच्छ माहौल दिया जाए एवं अपराध पर पूर्ण लगाम लगाई जाए। इस अवसर पर सत्यवीर थापक, प्रमोद पचौरी, अर्पित राजावत, सौरव शर्मा, लालू थापक, धीरज पाराशर, शिवम तोमर, सोनू देवेश आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!