-
जिले में चल रहे शासकीय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
-निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय अवधि में पूरे किए जाए: कलेक्टर
भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिले में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजना एवं 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
उन्होंने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने 50 लाख से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूरा करें। कलेक्टर ने निर्माण विभागों निर्देशित कर कहा, कि समय-समय पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते रहें, ताकि निर्माणाधीन कार्यों को गति प्रदान की जा सके। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण, एमपीईबी, जल संसाधन, पुलिस हाउसिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अर्बन डब्लेपमेंट कंपनी, आरआरडीए, आरईएस, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पालिका, जिला विकास अभिकरण सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!