-
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रमोद चौधरी ने जनता के बीच बनाई पकड़
- कांग्रेस पार्टी से कर रहे टिकट की मांग
भिंड। विधानसभा चुनाव होने में अब महज दो महीने का समय रह गया है। इसलिए विभिन्न पार्टियों के नेताओं के द्वारा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चरम पर शुरू हो गया है। इसी क्रम में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 से इस बार प्रमोद चौधरी उर्फ धनु जो की कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं उनका जनसंपर्क भी अच्छा खासा चल रहा है। प्रमोद चौधरी का कहना है की अगर पार्टी उन पर विश्वास करके उन्हें टिकट देती है तो निश्चित ही मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजई बनाएगी।
मेहगांव विधानसभा में अगर जातीय आधार पर चुनाव को देखा जाए तो यहां पर ब्राह्मण वोट बैंक अधिक तादाद में है। उसमें भी प्रमोद चौधरी के जनसंपर्क के दौरान मिल रही सहानुभूति भी एक प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है। ज्ञात हो ग्वालियर में हुई आयोजित कांग्रेस की विशाल सभा में भी प्रमोद चौधरी के द्वारा मेहगांव क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उसे सभा में शरीफ होने के लिए गए थे। उसके बाद जब पार्टी की जन आक्रोश यात्रा निकाली गई तो उसमें भी विशाल जन समूह उनके नेतृत्व में चलता हुआ सड़कों पर दिखाई दिया। प्रमोद चौधरी ऊर्जा से लबरेज होकर गांव-गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि मेरे पास विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं हैं जिन्हें धरातल पर लाकर काम करने की मेरी इच्छा शक्ति है। अगर जनता उन्हें अपना विधायक चुनती है तो क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!