- अलग-अलग जगहों पर बिक्री हो रही शराब जब्त

अलग-अलग जगहों पर बिक्री हो रही शराब जब्त

भिण्ड। जिले के अलग-अलग जगहों पर अवैध रुप से बिक्री हो रही शराब को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से छापामार कार्रवाई करते हुए जब्त कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्र के भानू की घटिया नाला के पास रविवार को आरोपी पप्पी जाटव पुत्र बाबू जाटव उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 पुरानाघनश्याम पुरा भिण्ड को जरिए मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने अवैध रुप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 31 लीटर देशी शराब कुल कीमत करीब 3100 रुपए अवैध रुप से जब्त की। वहीं रविवार को नयागांव थाना क्षेत्र के मुहाण्ड तिराहा के पास आरोपी लोकेन्द्र राजावत निवासी ग्राम कोट थाना नयागांव को पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर से अवैध रुप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35 क्वार्टर देशी शराब के कुल कीमत करीब 2450 रुपए अवैध रुप से जब्त किए। वहीं रविवार को अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम परा रिदौली रोड़ के पास आरोपी सतीन भदौरिया निवासी दैपरा को पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर से अवैध रुप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 80 क्वार्टर देशी शराब के कुल कीमत करीब 5600 रुपए अवैध रुप से जब्त किए। पुलिस ने बिक्री हो रही अवैध शराब को जब्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag