- युवक के साथ मारपीट, मामला दर्ज

युवक के साथ मारपीट, मामला दर्ज

भिण्ड। अटेर थाना क्षेत्र के दद्दा का कुआ, नहर बूढ़़नपुर गांव के पास विवाद के चलते एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार फरियादी हरिओम पचौरी पुत्र रामप्रसाद पचौरी निवासी उम्मेदपुरा कनेरा थाना अटेर रविवार को अपने किसी काम से जा रहा था, कि तभी विवाद के चलते दद्दा का कुआ नहर, बूढ़नपुर गांव के पास कुलदीप थापक, भोलू थापक, विपिन थापक निवासीगण बूढ़नपुर आए और फरियादी का रास्ता रोककर गाली-गलौंच करने लगा। जब फरियादी ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने फरियादी के साथ मारपीट करना शुरु कर दी। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस घटना की जानकारी फरियादी ने तुरंत थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के विरुद्ध 341, 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इसीप्रकार शहर कोतवाली क्षेत्र के 17 बटालियन शासकीय क्वार्टर के आगे आम रोड पर एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक फरियादी अभिषेक यादव पुत्र अरविन्द सिंह यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चकरनगर उ.प्र., हाल-क्वार्टर नंबर 72/58, 17 बीएन भिण्ड रविवार को अपने घर के बाहर घूम रहा था, कि तभी विवाद के चलते राधे, बृजेश पुत्रगण चेतराम निवासीगण 17 बीएन भिण्ड आए और फरियादी के साथ गाली-गलौंच करने लगे। जब फरियादी ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इस घटना की जानकारी फरियादी ने पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के विरुद्ध 323,294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag