जबलपुर, । श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में श्री गणेश उत्सव के सातवें दिन भी आयोजनों की धूम रही। मनोकामनओं को पूर्ण करने के लिए विख्यात आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर्ष एवं उल्लास के साथ शामिल हुए। श्री गणेश जी की प्रात: ९.०० बजे से पूजन, आरती, अभिषेक, माला अर्पण, वस्त्र अर्पण, अथर्वशीर्ष पाठ किया गया।
शाम सवा ७ बजे भगवान श्री गणेश जी का पूजन, महाआरती, स्तुति, जगतगुरू स्वामी राघवदेवाचार्य महराराज के साथ शहर के गणमान्य नागरिक एवं भक्त शामिल हुए। महाआरती में जगत के कल्याण की कामना की गई। इस दौरान स्वामी राघवदेवाचार्य ने अमृत वाणी के जरिए आशीर्वचन दिए। पं.रिषीकेश मिश्रा के भजनों में भारी संख्या में गणेश भक्त उपस्थित होकर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का महोत्सव मनाया गया।
प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था श्रीमती तृप्ति ललित भल्ला द्वारा की गई। गणेश पर्व के आठवें दिन श्री सुप्तेश्वर गणेश महिला मंडल द्वारा सायं ४ बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ, महाआरती ७.१५ बजे श्री सुप्तेश्वर युवा मंडल द्वारा एवं आशीर्वचन साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी एवं स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महराज के द्वारा दिए जाएंगे। पी एस म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या रात्रि ९.०० बजे से आयोजित की गई है। धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या श्रद्धालुओं से उपस्थिति का आग्रह श्री सुप्तेश्वर विकास समिति एवं समिति की मात्र शक्ति ने किया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!