- चंद्रहास बने चैस के चैंपियन अधिवक्ता

चंद्रहास बने चैस के चैंपियन अधिवक्ता


जबलपुर, । जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश तिवारी ने बताया की २ दिवसीय चेस प्रतियोगिता का ६ राउंड मैच का आयोजन पूर्ण हुआ, जिसका आयोजन जिला अधिवक्ता संघ एवं चैस एसोसिशन जबलपुर के संयक्त तत्वाधान में जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर में २३ सितंबर से २५ सितंबर तक तीन दिवसीय चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। लगभग ४० अधिवक्ता चेस टूर्नामेंट में भाग लिया शतरंज प्रतियोगिता फीडे नियमानुसार स्वीसलीग पद्धति से ६ चक्रों में खेली गई, दोनों खिलाडिय़ों को ३०,३० मिनिट का समय दिया गया। 

No Image
सभी खिलाडिय़ों को पूरे ६ राऊंड का चेस खिलाए गए।  मैच के परिणाम की घोषणा आयोजन समिति के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। जिसमे अधिवक्ता  चन्द्रहास अग्रवाल प्रथम विजेता घोषित किए गए, दूसरे नंबर पर सुरेंद्र त्रिपाठी, तीसरे नंबर पर बैजू वर्धन एवं ४ थे स्थान पर प्रशांत कुहाड़े,  शेखर तिवारी, शैलेन्द्र यादव, क्रिटोफेर अन्थोनी, रितेश कुशवाहा, जानू रजक, अमरदीप, सुनील सिंह विजेता रहे।

ये भी जानिए..................
No Image
 प्रतियोगिता में आयोजन समिति के चेस एसोसिशन के अध्यक्ष ब्रज भूषण दुबे, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय, यतीन्द्र अवस्थी, अजय दुबे, आशीष पांडेय, रेणुका शुक्ल, शैलेन्द्र यादव, राजू वर्मन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वी एन शुक्ल, उमेश पांडेय, शिवकुमार तिवारी, संजीव विस्वकर्मा, अमित आचार्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। मंगलवार को सभी प्रतिभागियों को जिला सत्र न्ययाधीश अलोक अवस्थी  के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा
No Image

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag