- भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाक को 3-0 से हराया

भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाक को 3-0 से हराया

हांगझोउ । भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में पाकिस्तान को 3-0 से हराया है। भारतीय टीम ने पूल बी के अपने पहले ही मुकाबले में पाक को 3-0 से पराजित किया। भारतीय महिला स्क्वैश टीम की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और तन्वी खन्ना ने अपने-अपने मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगातार गेम जीते। 

ये भी जानिए..................

एशियाई खेल: भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को दी करारी हार - asian  games indian womens squash team defeats pakistan-mobile
इसी के साथ ही भारतीय टीम अब अगले दौर में पहुंच गई है। यहां उसका सामना नेपाल और मकाओ चीन से होगा। अनाहत ने पूल बी मुकाबले के पहले मैच में 3-0 से जीत हासिल कर भारत को बढ़त दिला दी। उन्होंने पाक की सादिया गुल को 11-6, 11-6, 11-3 से पराजित किया। वहीं जोशाना ने पाक की नूर उल हुदा सादिक को दूसरे मुकाबले में 11-2, 11-5, 11-7 से हराकर भारतीय टीम की जीत तया कर दी। इसके बाद जोशना ने भी अपना मुकाबला आसानी से जीत लिया। 
Asian Games: भारत ने फिर पटका पाकिस्तान, महिला स्क्वैश टीम ने 3-0 दी करारी  शिकस्त - divya himachal

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag