- भूकंप के जोरदार झटकों से दहला फिलीपींस

भूकंप के जोरदार झटकों से दहला फिलीपींस

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस भूकंप के जोरदार झटकों की जद में आ गया है। जानकारी के अनुसार ‎फिलीपींस के दावाओ ऑक्सिडेंटल प्रांत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए गए। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी। संस्थान ने कहा कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 9:39 बजे महसूस किए गए। 
भूकंप के जोरदार झटकों से दहला फिलीपींस, सुनामी का भी खतरा - earthquake of 6  9 strikes off philippines tsunami waves possible-mobile
ये भी जानिए..................
भूकंप के जोरदार झटकों से दहला फिलीपींस, सुनामी का भी खतरा - earthquake of 6  9 strikes off philippines tsunami waves possible-mobile
इसका केंद्र बलुत द्वीप से लगभग 434 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में धरती की सतह से 122 किमी की गहराई में सारंगानी शहर में था। हालां‎कि यहां पर अभी सुनामी का कोई खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित होने के कारण द्वीपसमूह फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती ही रहती हैं।
भूकंप के जोरदार झटकों से दहला फिलीपींस, सुनामी का भी खतरा - earthquake of 6  9 strikes off philippines tsunami waves possible-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag