मनीला। दक्षिणी फिलीपींस भूकंप के जोरदार झटकों की जद में आ गया है। जानकारी के अनुसार फिलीपींस के दावाओ ऑक्सिडेंटल प्रांत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए गए। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी। संस्थान ने कहा कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 9:39 बजे महसूस किए गए।
इसका केंद्र बलुत द्वीप से लगभग 434 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में धरती की सतह से 122 किमी की गहराई में सारंगानी शहर में था। हालांकि यहां पर अभी सुनामी का कोई खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित होने के कारण द्वीपसमूह फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती ही रहती हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!