- दो निजी हल्के विमानों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

दो निजी हल्के विमानों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

ला गैलानसिटा । मैक्सिको के उत्तरी राज्य डुरांगो में दो निजी हल्के विमानों के टकराने से पांच लोगों की दुखद मौत हो गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार ‎दो ‎विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया ‎कि दुर्घटना सोमवार सुबह पश्चिमी डुरांगो के ला गैलानसिटा शहर में एक छोटी हवाई पट्टी पर हुई जहां पर पहले से ही बहुत गंदगी थी। 

ये भी जानिए..................
Northern Mexico में दो निजी विमानों की टक्कर के बाद पांच लोगों की मौत -  five people dead after two private planes collide in northern mexico
राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। हालां‎कि दोनों हल्के विमान थे। टक्कर के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी पांच यात्रियों की मौत की पु‎ष्टि हो गई। राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के ‎लिए मामले की जांच कर रहे हैं।
Northern Mexico में दो निजी विमानों की टक्कर के बाद पांच लोगों की मौत -  five people dead after two private planes collide in northern mexico

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag