- मोदी यानी काम की गारंटी....तो कब बुझेगी 13 जिलों की प्यास?-तिवाड़ी

मोदी यानी काम की गारंटी....तो कब बुझेगी 13 जिलों की प्यास?-तिवाड़ी

प्रमोद तिवाड़ी बोले 56 इंच के सीने वाले मोदी के वादो का क्या हुआ?
जयपुर । मोदी यानी काम पूरा होने की गारंटी वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। साथ ही ईआरसीपी, कालाधन, रोजगार, महंगाई, उज्जवला योजना और किसानों से किए गए वादों को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवाड़ी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा कि 56 इंच के सीने वाले मोदी के वादों का क्या हुआ? इसके अलावा कांग्रेस नेता ने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कम है और प्रचार मंत्री ज्यादा है।पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवाड़ी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री कम है और प्रचार मंत्री ज्यादा है। वो अगले एक महीने तक देश छोड़ देंगे और सिर्फ पांच राज्यों में प्रचार करते नजर आंएगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान दौरे पर आए पीएम मोदी ने कहा कि था मैं जो कहता हूं गारंटी होती है और वो सब पूरा होता है। 
Congress Leader Pramod Tiwari To Serve Legal Notice To Narendra Modi |  राजीव गांधी पर टिप्पणी के लिए पीएम मोदी को कानूनी नोटिस भेजेंगे कांग्रेस  नेता प्रमोद तिवारी


लेकिन, राजस्थान में ईआरसीपी को अभी तक राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवाड़ी ने कहा कि गहलोत सरकार और प्रदेश कांग्रेस ने जब मुझे ईआरसीपी के बारे में अवगत कराया तो मैंने राज्यसभा में नोटिस देकर जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से इस योजना को लेकर सवाल पूछे थे। लेकिन, वहां से गोलमोल जवाब आया। अगर पीएम मोदी का काम गारंटी होती तो राजस्थान के 13 जिलों की प्यार बुझ चुकी होती। लेकिन, पीएम मोदी का यह कथन तो झूठा साबित हो गया कि मैं जो कहता हूं गारंटी होता है और सब पूरा होता है। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि आपका हर वादा गारंटी होता है तो आप बताए की चुनाव से पहले तो आप हर चौराहे पर घूम कर कह रहे थे कि अगर हमारी सरकार बनी तो कालाधन वापस भारत आ जाएगा और सभी को 15-15 लाख रुपए मिलेंगे। लेकिन, मोदी के इस वादे का क्या हुआ? 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का सपना दिखाया था। लेकिन, आज साढ़े नौ साल बाद वो बेरोजगार बाप बन गए है और उनके बच्चे रोजगार की तलाश में है।

कब 13 जिलों की प्यास? कांग्रेस नेता ने PM मोदी से पूछे 8 सवाल, BJP को बताया  डूबता जहाज - Sach Bedhadak
ये भी जानिए..................
Modi attacks on congress in parliament on corona issue - Satyahindi
 मोदी का ये वादा भी झूठा साबित हुआ। किसानों से वादा था कि हम आपकी आय दोगुना कर देंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे। लेकिन, 900 से ज्यादा किसानों काले कानून का विरोध करते हुए दिल्ली की सीमा पर प्राण त्याग दिए। उनकी शहादत के बार भी क्या आय दोगुनी हुई। क्या किसानों की आत्महत्या का सिलसिला रुका। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने 56 इंच की छाती फूलाकर वादा किया था कि चीन अगर हमारी तरफ नजर उठाकर देखेगा तो हम लाल आंखों से जवाब देंगे। लेकिन, आप सब देख चुके है कि आंख लाल, काली है या नीली। पर चीन के सामने ये सरकार नजर झुकाकर बात करती है। मोदी ने कहा था कि हमारी बहनें जब चूल्हा जलाती है तो उनकी आंखें खराब हो जाती है और उज्जवला योजना लेकर आए। लेकिन, सर्वे करके देखिये तो पता चल जाएगा कि दोबारा सिलेंडर भरवाने की हैसियत कितने लोगों में रह गई है। बहनों से जो भी वादा किया, वो नहीं निभाया है। 
Modi attacks on congress in parliament on corona issue - Satyahindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag