- एयरफोर्स के स्थापना दिवस की रिहर्सल में दुश्मन को मात देने की ताकत दिखाई
भोपाल । भारतीय एयर फोर्स का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को वायु सेना के फाइटर जेट्स भोपाल के बोट क्लब पर शौर्य दिखाते नजर आए। पायलट ने आकाश की ऊंचाइयों पर शानदार करतब भी दिखाए। इस बेड़े में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों से लेकर ट्रांसपोर्ट विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल हैं। भोपाल में हो रहे एयर शो के चलते राजा भोज एयरपोर्ट की नियमित फ्लाइट्स को भी रीशेड्यूल किया गया है।30 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर भोपाल पहुंच चुके हैं। इनमें 25 विमान राजाभोज एयरपोर्ट पर और बाकी 3 ईएमई सेंटर में खड़े किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अभ्यास के लिए जगुआर, मिराज, सूर्यकिरण, तेजस, -130 और चिनूक हेलिकॉप्टर शामिल हैं।
यह फाइटर प्लेन 30 को करेंगे शौर्य का प्रदर्शन
फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान (सुखोई -30, मिराज-2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक), हेलिकॉप्टर (चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक) और परिवहन विमान (सी130, आईएल-78 और एएन-32) शामिल होंगे। समारोह में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किए जाएंगे। फ्लाई पास्ट की फुलड्रेस रिहर्सल 29 सितंबर तक होगी।
ये भी जानिए..................
इन फ्लाइट्स को किया रीशेड्यूल
अभ्यास को लेकर सुबह 10 से 12 बजे के बीच आने वाली उड़ानों को 26 से 30 तक के लिए री-शेड्यूल किया गया है। यात्रियों को सूचना दे दी गई है। इंडिगो की मुंबई फ्लाइट सुबह 8.45 बजे आकर 9.15 बजे रवाना होगी। इंडिगो की उदयपुर उड़ान सुबह 8.55 बजे आकर सुबह 9.20 बजे रवाना होगी। इसी तरह इंडिगो की गोवा फ्लाइट इन तिथियों में दोपहर 12.40 बजे आएगी और भोपाल से दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी।