- निज्जर की हत्या पर अमे‎रिका ने भारत से की जांच में सहयोग की अपेक्षा

निज्जर की हत्या पर अमे‎रिका ने भारत से की जांच में सहयोग की अपेक्षा

वाशिंगटन । अमेरिका ने कनाडा में कट्टरपंथी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्या के मामले में भारत से जांच में सहयोग की अपेक्षा की है। उसने भारतीय एजेंसियों के अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा ‎कि हम अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ निकट संपर्क में हैं। जैसा कि मंत्री (एंटनी ब्लिंकन) ने शुक्रवार 22 सितंबर को कहा था, हमारा मानना है यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। और हमने सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर भारत सरकार से कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। 

ये भी जानिए..................
निज्जर की हत्या पर अमेरिका ने कनाडा को दी खुफिया जानकारी: रिपोर्ट
गौरतलब है ‎कि प्रवक्ता की यह टिप्पणी ब्लिंकन द्वारा भारत से कनाडा के साथ सहयोग करने और ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर 18 जून को निज्जर की हत्या पर जवाबदेही सुनिश्चित करने का आग्रह करने के कुछ दिनों बाद आई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर 22 सितंबर को पत्रकारों से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका भारत और कनाडा दोनों के संपर्क में है। विदेश मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका एक निष्क्रिय, पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहा है।
निज्जर की हत्या पर अमेरिका ने कनाडा को दी खुफिया जानकारी: रिपोर्ट

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag