-
शिवसेना और अकाली दल के जाने से एनडीए हुआ कमजोर : संजय राउत
मुम्बई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना और अकाली दल के जाने से एनडीए कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की असली ताकत ये दोनों ही थे। भाजपा के साथ संबंध तोड़ने के अन्नाद्रमुक के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राउत ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले और भी पार्टियां भाजपा से नाता तोड़ लेंगी।
उन्होंने कहा कि यह एनडीए बहुत कमजोर है। अगले साल आम चुनाव से पहले बीजेपी हार जाएगी। उन्होंने कहा कि जब हमने इंडिया गठबंधन बनाया तब उन्हें एनडीए की याद आई। तब तक यह था कि मोदी अकेले काफी है, और चल रहा था। राउत ने साफ तौर पर कहा कि जब इंडिया का गठन हुआ तब उनको सिर्फ मोदी नहीं और लोगों की जरूरत महसूस होने लगी। यह बहुत कमजोर एनडीए है।
जिस में शिवसेना और अकाली दल नहीं, वह नडीए कमजोर है। नडीए की असली ताकत शिवसेना और अकाली दल थे। हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे। सिर्फ एआईएडीएमके ही नहीं अभी और पार्टी भी टूटेंगी। 2024 तक भाजपा भी टूटेगी। गौरतलब है कि सोमवार को, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने की घोषणा करते हुए आधिकारिक तौर पर भाजपा के साथ अपने चार साल पुराने संबंधों को समाप्त कर दिया। पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए एक स्वतंत्र मोर्चे का नेतृत्व करने के अपने इरादे की घोषणा की।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!