- शिवसेना और अकाली दल के जाने से एनडीए हुआ कमजोर : संजय राउत

शिवसेना और अकाली दल के जाने से एनडीए हुआ कमजोर : संजय राउत

मुम्बई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना और अकाली दल के जाने से एनडीए कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा ‎कि एनडीए गठबंधन की असली ताकत ये दोनों ही थे। भाजपा के साथ संबंध तोड़ने के अन्नाद्रमुक के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राउत ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले और भी पार्टियां भाजपा से नाता तोड़ लेंगी। 

शिवसेना और अकाली दल के बिना एनडीए का कोई मतलब नहीं: संजय राउत | shiv sena  mp sanjay raut over akali dal quit nda - Hindi Oneindia

उन्होंने कहा कि यह एनडीए बहुत कमजोर है। अगले साल आम चुनाव से पहले बीजेपी हार जाएगी। उन्होंने कहा कि जब हमने इंडिया गठबंधन बनाया तब उन्हें एनडीए की याद आई। तब तक यह था ‎कि मोदी अकेले काफी है, और चल रहा था। राउत ने साफ तौर पर कहा कि जब  इं‎डिया का गठन हुआ तब उनको सिर्फ मोदी नहीं और लोगों की जरूरत महसूस होने लगी। यह बहुत कमजोर एनडीए है।
ये भी जानिए..................


शिवसेना और अकाली दल के बिना एनडीए का कोई मतलब नहीं: संजय राउत | shiv sena  mp sanjay raut over akali dal quit nda - Hindi Oneindia
 जिस में शिवसेना और अकाली दल नहीं, वह नडीए कमजोर है। नडीए की असली ताकत शिवसेना और अकाली दल थे। हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे। सिर्फ एआईएडीएमके ही नहीं अभी और पार्टी भी टूटेंगी। 2024 तक भाजपा भी टूटेगी। गौरतलब है ‎कि सोमवार को, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने की घोषणा करते हुए आधिकारिक तौर पर भाजपा के साथ अपने चार साल पुराने संबंधों को समाप्त कर दिया। पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए एक स्वतंत्र मोर्चे का नेतृत्व करने के अपने इरादे की घोषणा की।
AIADMK-BJP Alliance | तमिलनाडु में AIADMK ने छोड़ा NDA का साथ, तो बोले संजय  राउत- बीजेपी का 2024 तक हो जाएगा ऐसा हाल -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag