- पार्टी का ‎सिपाही हूं, जो कहेंगे वो करूंगा : कैलाश विजयवर्गीय

पार्टी का ‎सिपाही हूं, जो कहेंगे वो करूंगा : कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर । इंदौर-1 ‎विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मगर पार्टी का सिपाही हूं, मुझे जो काम सौंपा जाएगा, ना नहीं कहूंगा। गौरतलब है ‎कि भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें तीन केंद्रीय मंत्री सहित सात सांसद हैं और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी इसमें नाम है।

BJP : टिकट की चर्चा के बीज फिक्रमंद थे कैलाश विजयवर्गीय-मेरे कारण बेटे आकाश  का राजनीतिक अहित न हो - BJP candidate list Kailash Vijayvargiya worried  about son Akash after getting ...
 बता दें ‎कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची सोमवार की रात को जारी की गई। इस सूची में कई नाम ऐसे हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। भाजपा की सूची में नाम आने के बाद संवाददाताओं ने जब कैलाश विजयवर्गीय से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वैसे तो मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, पर पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेताओं का निर्देश मुझे परसों मिल गया था, मैं असमंजस में था एकदम अचानक घोषणा कर दी तो मैं आश्चर्यचकित रह गया। 
ये भी जानिए..................
आपको काम दिया जाएगा...और आप न नहीं करोगे", कैलाश विजयवर्गीय ने बताया BJP  आलाकमान कैसे दिया टिकट - Bharat Express Hindi


उन्होंने कहा ‎कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मुझे इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में पार्टी ने भेजा है। मैं इसमें भी कोशिश करूंगा ‎कि पार्टी की अपेक्षा को पूरा करुं। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने आप को पार्टी का सिपाही बताते हुए कहा कि मैं ना नहीं कहूंगा, वह जो कहेंगे मैं वह पूरा करूंगा। ज्ञात हो कि कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय भी वर्तमान में इंदौर-3 से विधायक हैं और अब आकाश की उम्मीदवारी पर संशय के बादल छाए है।
kailash vijayvargiya surprised on his name in bjp candidate list madhya  pradesh election - लिस्ट में नाम देख खुद कैलाश विजयवर्गीय भी हो गए हैरान,  समझ नहीं पाए थे पार्टी का वह

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag