-
इलियाना के नवजात को लेकर कद्रदानों में बढ़ा उत्साह
नवजात की तस्वीर में दिख रही इमोजी से अभिव्यक्त अभिनेत्री की भावनाएं
मुंबई । बर्फी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के प्रसवोत्तर पश्चात शिशु को लेकर कद्रदानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 1 अगस्त को जन्में इस संतान से पूर्व गर्भवती इलियाना सुर्खियों में थीं। हालांकि, बच्चे के पिता लेकर कभी पर खुलकर बात नहीं की गई । बहरहाल, अभिनेत्री ने कोआ फीनिक्स डोलन से पुत्र का नामकरण किया है। अपने वन मंथ ओल्ड बेबी की शेयर की गई फोटो में इलियाना ने उसके नन्हे पैर दिखाए हैं, जो मोजे से कवर किए गए हैं। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने इमोजी डालकर भावनाएं व्यक्त की हैं। जब इलियाना ने अपने प्रेग्नेंसी की जानकारी शेयर की थी, तब इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बच्चे का होने वाला पिता ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एनड्रीयू नीबोन है। बाद में पता लगा कि दोनों का वर्ष 2019 में ब्रेकअप हो गया था।
सूत्रों के अनुसार, इलियाना ने माइकल डोलन नाम के व्यक्ति से मई में शादी की है। हालांकि,इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। अभिनेत्री ने बिना नाम बताए कोआ के पिता के साथ एक ब्लर फोटो शेयर की थी। इलियाना डिक्रूज को आखिरी बार सब गजब म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। उन्होंने रैपर बादशाह के साथ गाने पर परफॉर्म किया था। फिल्म लाइन में उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ बिग बुल में देखा गया था, जो कि साल 2021 में रिलीज हुई थी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!