रामपुर । केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष के पास जनहित का कोई मुद्दा नहीं है और सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परफॉर्मेंस चुनाव नतीजों में सबसे अच्छी होगी। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और हमारे सहयोगी दल भाजपा की परफॉर्मेंस चुनाव में सबसे अच्छी होगी। जनता का आशीर्वाद एक बार फिर पीएम मोदी को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गठन से ही जातिगत जनगणना की पक्षधर रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। 2024 में भाजपा के साथ अपना दल पांचवां चुनाव लड़ने जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के चलते फिर गठबंधन को जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उनकी पार्टी आने वाले चुनाव के लिए मंडलवार सभाएं कर रही है। जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहीं हैं। इसी तर्ज पर शनिवा को जिले में जनसभा का आयोजन किया गया है। वहीं अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अभी टिकट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। रामपुर में क्या होगा किसे टिकट मिलेगा यह बाद की बात है। यह वक्त संगठन को मजबूत करने का है और संगठन को मजबूत करने का ही काम चल रहा है।