- सीएम डॉ. यादव के आदेश पर भोपाल में पहला एक्शन


भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपना कार्यभार संभालते ही धार्मिक स्थलों सहित कई जगह ध्वनि प्रदूषण हटाने का निर्देश दिया। इस कड़ी में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर सीएम निर्देश के बाद राजधानी भोपाल में पहली एफआईआर दर्ज हुई है। कार्रवाई कर पुलिस ने युवक का साउंड सिस्टम भी जब्त किया है।

एक्शन में सीएम मोहन यादव, पुलिस विभाग में लंबित प्रमोशन जारी करने के दिए  निर्देश,14 जनवरी के बाद उज्जैन में होगी कैबिनेट बैठक, mp-news-bhopal-slash  ...

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाउडस्पीकरों को लेकर आदेश जारी किए है। जिसके अनुसार धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर के साथ शादी-ब्याह में बजने वाले डीजे पर रोक लगाने का आदेश हैं। इस बीच राजधानी भोपाल के ऐशबाग में स्थित मराठी मोहल्ले में पुलिस ने पहली कार्रवाई की है।

ये भी जानिए...................

एक्शन में सीएम मोहन यादव, पुलिस विभाग में लंबित प्रमोशन जारी करने के दिए  निर्देश,14 जनवरी के बाद उज्जैन में होगी कैबिनेट बैठक, mp-news-bhopal-slash  ...

- बाबा महाकाल ने अपने विधायक को प्रदेश का राजा बना दिया : रविकिशन

बता दें कि, मराठी मोहल्ला में दीपक अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार में एक कार्यक्रम था इसके लिए दीपक ने अपने घर के बाहर दो बड़े स्पीकर लगा दिए। साथ ही एम्प्लीफायर की मदद से तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाने लगे। इसके बाद में मोहल्ले के ही लोग ने थाने में इसकी शिकायत कर दी। फिर क्या था ऐशबाग थाने से एक एएसआई और दो पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है।

एक्शन में सीएम मोहन यादव, पुलिस विभाग में लंबित प्रमोशन जारी करने के दिए  निर्देश,14 जनवरी के बाद उज्जैन में होगी कैबिनेट बैठक, mp-news-bhopal-slash  ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag