- पीएम मोदी के मुरीद हुए चिदंबरम....हर चुनाव को आखिरी चुनाव की तरह लड़ते


2024 में भाजपा के लिए हवा चल रही 


नई दिल्ली । तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जोरदार जीत ने कांग्रेस को चौंका दिया है। अब तक पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के नेता और सर्वे ही यह कह रहे थे कि 2024 में भगवा सत्ता फिर आने की संभावना है, लेकिन अब कांग्रेसी भी ऐसा ही मानते दिख रहे हैं। दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने माना है कि 2024 में हवा भाजपा की ओर दिख रही है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के नतीजे हमारे लिए चिंताजनक हैं, और हैरान कर देने वाले हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने भाजपा की मजबूती और उसके रणनीतिक कौशल की भी तारीफ की। चिदंबरम ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को इसतरह लड़ती है, जैसे यह उसके लिए आखिरी लड़ाई हो। इस बात को विपक्षी दलों को समझना होगा।

 

इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर रखे थे अहमदाबाद में बम', तब मैं CM था: पीएम  मोदी - PM Modi Hardoi rally says Bombs in Ahmedabad placed on theirs  election

चिदंबरम ने कहा, भाजपा की तीन राज्यों में जीत ने 2024 के आम चुनाव से पहले भाजपा को बड़ी ताकत दी है। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हार अप्रत्याशित थी। ये नतीजे हमारे लिए चिंताजनक हैं और मुझे लगता है कि पार्टी नेतृत्व इस समझेगा और कमजोरी को दूर करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 4 बड़े राज्यों के चुनाव में करीब 40 फीसदी वोट मिले हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस का वोट उससे जुड़ा हुआ है, लेकिन भाजपा ने नए मतदाता भी अपने पाले में लाने में सफलता मिली है।

ये भी जानिए...................

इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर रखे थे अहमदाबाद में बम', तब मैं CM था: पीएम  मोदी - PM Modi Hardoi rally says Bombs in Ahmedabad placed on theirs  election

- एनएसई इंडिया की वेबसाइट हुई डाउन

इस बीच चिदंबरम ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में 45 फीसदी वोट हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को मजबूती से कैंपेन करना होगा। बूथ मैनेजमेंट बेहतर करना होगा और मतदाताओं को पोलिंग स्टेशनों तक लाना होगा। चिदंबरम ने कहा कि एंटी-मुस्लिम, एंटी क्रिश्चियन प्रोपेगेंडा और हाइपर नेशनलिज्म के चलते भाजपा माहौल बना लेती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन तीन चीजों का घालमेल कर लिया है।

 

इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर रखे थे अहमदाबाद में बम', तब मैं CM था: पीएम  मोदी - PM Modi Hardoi rally says Bombs in Ahmedabad placed on theirs  election

 इसके अलावा मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं भी भाजपा फायदा दे रही हैं।उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे सबसे ज्यादा चिंता पोलराइजेशन को लेकर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब तलाशना होगा। इतना ही नहीं 2024 से पहले जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर चिदंबरम ने कहा कि यह भले ही अहम मसला है, लेकिन चुनाव में निर्णायक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से बेरोजगारी और महंगाई अहम मुद्दे होगा। उन्होंने कहा कि हर सर्वे में यही बात सामने आई है कि ये दो मुद्दे लोगों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने माना कि चुनाव से पहले यदि भाजपा सरकार एनआरसी और सीएए पर जोर देती है, तब उसका भी असर दिखेगा।

इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर रखे थे अहमदाबाद में बम', तब मैं CM था: पीएम  मोदी - PM Modi Hardoi rally says Bombs in Ahmedabad placed on theirs  election

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag