- प्याज, टमाटर की कीमतें ‎गिरने से दिसंबर में भोजन की थाली की लागत घटी


मुंबई । ‎दिसंबर में प्याज और टमाटर की कीमतें कम होने के बाद शाकाहारी (वेज) भोजन की थाली की लागत में तीन प्रतिशत और मांसाहारी (नॉन-वेज) थाली की कीमत में पांच फीसदी की ‎गिरावट आई है। एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (एमआईएंडए) रिसर्च की राइस रोटी रेट रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में घर में बनी शाकाहारी और मांसाहारी थाली की दरें क्रमश: तीन प्रतिशत और पांच प्रतिशत घट गईं। 

High Prices of Onion and Tomato: प्याज, टमाटर की ऊंची कीमतों से नवंबर में  बढ़ी आपकी थाली की कीमत | ?? LatestLY हिन्दी

 

इसमें कहा गया है कि शाकाहारी और मांसाहारी थाली का दाम प्याज और टमाटर सस्ता होने की वजह से कम हुए हैं। मासिक आधार पर दिसंबर में प्याज के दाम 14 प्रतिशत और टमाटर के तीन प्रतिशत कम हुए हैं। त्योहारी सीजन के समाप्त होने से घर की रसोई में उपयोग होने वाली इन सब्जियों के दाम घटे हैं। रिपोर्ट कहती है कि ब्रॉयलर की कीमत मासिक आधार पर पांच-सात प्रतिशत घटने की वजह से मांसाहारी थाली की लागत अधिक तेजी से घटी है। मांसाहारी थाली की लागत में ब्रॉयलर का हिस्सा 50 प्रतिशत बैठता है। 

ये भी जानिए.........

- जीसीएफ में होगा ११ जनवरी को भूख हड़ताल

High Prices of Onion and Tomato: प्याज, टमाटर की ऊंची कीमतों से नवंबर में  बढ़ी आपकी थाली की कीमत | ?? LatestLY हिन्दी

 

घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में थाली तैयार करने की कीमतों के आधार पर की जाती है। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि थाली की कीमत में बदलाव अनाज, दाल, ब्रॉयलर, सब्जियां, मसाले, खाद्य तेल और रसोई गैस की कीमतों के आधार पर आता है। सालाना आधार पर शाकाहारी थाली की कीमत में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि मांसाहारी थाली की कीमत में चार प्रतिशत की गिरावट आई है।
High Prices of Onion and Tomato: प्याज, टमाटर की ऊंची कीमतों से नवंबर में  बढ़ी आपकी थाली की कीमत | ?? LatestLY हिन्दी

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag