- नॉर्मल डिलेवरी के नाम पर जिला अस्पताल में चलता है रिश्वत का खुल्ला खेल

-डिलेवरी कक्ष में रिश्वत के मामले में कलेक्टर ने नर्स को किया सस्पेंड -प्रसव कक्ष में आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्यकर्मियों का रिश्वत लेने का मामला आया सामने भिण्ड। नॉर्मल डिलेवरी के नाम पर जिला अस्पताल में खुल्ला रिश्वत का खेल लंबे समय से प्रसूता कक्ष में चल रहा था जो शनिवार को खुलकर सामने आया गया। सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों को रिश्वत लेने व मांगने में कतई संकोच नहीं लगता है, इसलिए तो रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। आईये हम आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं शुक्रवार शाम को एक प्रसूता डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती होती है और उनके परिजनों को इस तरह से डराया-धमकाया जाता है कि रुपये देने के लिए मजबूर हो जाये और यह पूरा खेल दलालों के जरिए होता है ताकि किसी को किसी पर शक भी ना हो (एक कहावत है सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे) जो जिला अस्पताल में साफ देखा जा सकता है यहां पर एक नहीं दर्जनों दलाल मरीजों के परिजनों के ईद-गिर्द घूमते हुए मिल जायेगे। जैसा कि शनिवार को देखा गया, एक आशा कार्यकर्ता के जरिए प्रसूता की नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए परिजनों से डीलिंग होती है और उससे ढ़ाई हजार रुपये ले लिए जाते हैं, जिसके बाद डिलीवरी नॉर्मल हो जाती है, लेकिन सच्चाई कभी छुपती नहीं यह सभी को पता है वैसा ही शनिवार को जिला अस्पताल में हुआ। परिजनों ने आशा कार्यकर्ता को बचाने का प्रयास किया और आखिर उसने पूरा सच उगल ही दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन व तहसीलदार को मामले की जानकारी लगी तो दौड़ते हुए डिलीवरी वार्ड में पहुंचे जहां कार्यकर्ता को रंगे हाथों ढ़ाई हजार रुपये के साथ दबोच लिया और उसने बताया कि यह पैसे डिलीवरी रूम के अंदर नर्स से लेकर आई, जिसे उसने दिये थे। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्वत ने जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स रामबाई रायपुरिया को सस्पेंड कर दिया गया है। रिश्वत लेने का मामला क्र.1 जिला अस्पताल में पिड़ोरा निवास लक्ष्मी ने अपनी जिठानी मनीषा प्रसूता को डिलेवरी के लिए शुक्रवार शाम को मनीषा पत्नी इंसाफ सिंह को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था, जहां उसे रात में प्रसव कक्ष के दौरान स्टाफ ने डराया कि बच्चा उल्टा है ऑपरेशन करवाना पड़ेगा, अगर जल्दी नहीं की तो परेशानी हो सकती है जिसके बाद सुबह लगभग 11 बजे एक आशा कार्यकर्ता कल्पना के जरिए 2500 रुपये डिलेवरी कक्ष में पहुंचाये गये और जच्चा ने बच्चे को नॉर्मल जन्म दे दिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag