- खाद्य विभाग ने 8 प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्यवाही

भिण्ड। भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल द्वारा गठित उड़नदस्ता दल एवं स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज रौन, मिहोना एवं लहार स्थित 08 मिल्क मिश्रित सेंटर एवं मिठाई निर्माताओं पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए गए। जिसमें गुप्ता डेयरी रौन, प्रो. शीलोत्तम गुप्ता से मावा, दूध, घी, आर.के. डेयरी ग्राम बिरखड़ी तहसील मिहोना से दूध, राजवीर मिल्क सप्लायर ग्राम चाचीपुरा तहसील लहार से दूध, राघवेन्द्र मिल्क सप्लायर तहसील लहार से दूध, भोले बाबा मिल्क चिलिंग सेंटर मछण्ड रोड़ मिहोना से दूध, मनीष मिष्ठान भण्डार लहार से पनीर, गरी लड्डू, बूंदी लड्डू, चॉकलेट बर्फी, मावा बर्फी, जय बालाजी मिष्ठान भण्डार लहार से बेसन लड्डू, मावा बर्फी, मलाई बर्फी, मावा पेड़ा, यादव मिष्ठान भण्डार लहार से मावा पेड़ा, मावा बर्फी, मिल्क केक, बेसन लड्डू का नमूना लेकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई दल में वेदप्रकाश चौबे,गोपेश मिश्रा, अशोक कुर्मी, जेपी लववंशी, विनोद धुर्वे, सुभाष खेड़कर एवं स्थानीय भिण्ड के खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag