- कलेक्टर ने 90 से अधिक लोगों की सुनी फरियाद, कार्यवाही के दिये निर्देश

भिण्ड। कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांयोजना जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष 90 से अधिक आवेदन आए, जिन पर संबंधितो को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, अन्य अधिकारी एवं शहरी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए है। आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag