- ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा

भिण्ड। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड मनोज सरियाम ने बताया कि मा.उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायालयों में ऑनलाईन प्रकरण दर्ज करने की सुविधा ई फाईलिंग हेतु पोर्टल का निर्माण किया है। जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों एवं राज्य अधिवक्ताओं को ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल पर प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। उक्त के संबंध में राज्य अधिवक्ताओं हेतु अर्धदिवसीय प्रशिक्षण सप्ताह में 23 फरवरी से एक दिवस प्रत्येक शुक्रवार को अपरान्ह 3 से 6 बजे तक एवं शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट भिण्ड में ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल पर अर्धदिवसीय प्रशिक्षण 26 फरवरी को 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जा रहा है। कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों में से पांच को नामांकित कर सूची जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करें तथा निर्धारित तिथि समय पर प्रशिक्षण में प्रति दिवस एक अधिकारी/कर्मचारी को उपस्थित हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag