- खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

-13 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए -बिना खाद्य पंजीयन संचालित की जा रही ऑयल मिल सील भिण्ड।कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा गोरमी, मेहगांव, गोहद में डेरियों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए गए। जिसमें बांके बिहारी स्वीट्स गोरमी से मावा, मोतीचूर के लड्डू, मिल्क केक, बूंदी लड्डू, मावा बर्फी, सम्राट स्वीट्स एण्ड फास्ट फूड सेन्टर गोरमी से बेसन लड्डू, मावा बर्फी, मावा पेड़ा, बूंदी लड्डू, नरवरिया स्वीट्स गोरमी से मिल्क केक, मावा बर्फी, पेड़ा, पाण्डे मिष्ठान भण्डार एण्ड नमकीन गोरमी से मलाई बर्फी, मिल्क केक, पनीर, मावा, गोकुल मिष्ठान भण्डार मेहगांव से मलाई बर्फी, बूंदी, बेसन लड्डू, मिल्क केक, पनीर, मीठा मावा, महात्मा लोचनदास ऑयल मिल गोहद से सरसों तेल, नव ट्रेडिंग कंपनी गोहद से घी, जीरा, धनिया पाउडर, गुलाब जामुन मिक्स, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार गोहद से मावा, पेड़ा, एसएफएच स्पाइस (मसाला चक्की) गोहद से लाल मिर्च, धनिया पाउडर, काला नमक, पुजारी किराना गोहद से घी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, आदर्श मिष्ठान भण्डार गोहद से मावा, मावा बर्फी, चॉकलेट बर्फी, गिर्राज मिष्ठान भण्डार गोहद से मावा पेड़ा, मावा बर्फी, गुजिया का नमूना लिया गया। साथ ही अंशुल ट्रेडर्स एण्ड ऑयल मिल मेहगांव को बिना पंजीयन के संचालित होने के कारण सील किया गया। खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। कार्रवाई दल में वेदप्रकाश चौबे, गोपेश मिश्रा, अशोक कुर्मी, जेपी लववंशी, विनोद धुर्वे, सुभाष खेड़कर एवं स्थानीय भिण्ड के खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag