- शमी की तरह गेंदबाजी करता है बार्टमैन : स्टेन

शमी की तरह गेंदबाजी करता है बार्टमैन : स्टेन

जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एसए 20 लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए ओटनील बार्टमैन की प्रशंसा की है। इसके अलावा स्टेन ने कहा कि जिस प्रकार वह गेंदबाजी करता है उससे वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मो शमी जैसा नजर आता है। ओटनील ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए एसए 20 लीग के दूसरे सत्र के क्वालीफायर में डरबन के सुपर जाइंट्स के खिलाफ लगातार दो विकेट लिए थे। स्टेन ने कहा कि 2024 टी20 विश्व कप टीम में बार्टमैन को शामिल किया जान चाहिये। उन्होंने कहा कि कैरेबियाई हालातों में वह अहम भूमिका निभा सकता है। स्टेन ने कहा कि ओटनील , कसीगो रबाडा, एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे और अन्य के साथ किसी भी टीम पर हावी हो सकते हैं। इसलिए चयनकर्ताओं को उस पर नजर रखनी चाहिए, वह दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इसके साथ ही डेथ ओवरों और पावरप्ले में भी गेंदबाज कर सकता है। इसके अलावा स्टेन ने कहा कि जिस प्रकार वह गेंदबाजी करता है उससे वह भारतीय टीम के शमी जैसा नजर आता है। स्टेन से बार्टमैन की निरंतरता के बारे में पूछा गया तो वह हैरान रह गए और उन्होंने बार्टमैन की गेंदबाजी में सटीकता के कारण उनकी तुलना शमी से की। स्टेन ने कहा कि मैंने किसी अन्य दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज में ऐसी सीम पोजीशन कभी नहीं देखी, वह बिल्कुल शमी जैसा लगाता है। तेज गेंदबाजी का सबसे अहम हिस्सा आपकी कलाई की स्थिति है और आप गेंद की सीम को कहां गिरा रहे हैं, और जब मैं बार्टमैन को देखता हूं तो वह शमी के समान गेंदबाजी करता है। शमी सीम और कलाई के जरिये ही खेल पर नियंत्रण करता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag