- खंडवा में 150 करोड़ का फसल बीमा घोटाला

खंडवा में 150 करोड़ का फसल बीमा घोटाला

भोपाल खंडवा जिले के 1.25 लाख किसानों के साथ बीमा कंपनी ने बड़ा घोटाला किया है। 150 करोड़ के बीमे में केवल 97 लाख रु. ही बांटे, ऐसे भ्रष्टाचार की सरकार जांच कराए। अगर जांच करवाकर किसानों को न्याय नहीं दिलाया जाता है तो लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को गांव में नहीं घुसने देंगे, चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिले के किसान व जिला संयुक्त कृषक संगठन ने बीमा राशि में हुई गड़बड़ी को लेकर कृषि उप संचालक केसी वास्केल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 2023 में खरीफ सीजन में किसानों के किए गए बीमे की जांच कराई जाए। शासन ने फसल खराब होने पर राहत राशि के 162 करोड़ रु. तो किसानों के खाते में डाल दिए। लेकिन 150 करोड़ के मुकाबले फसल बीमे के 97 लाख रु ही किसानों तक पहुंच पाए। ऐसे में कहीं ना कहीं घोटाले की आशंका है। किसानों ने मांग की है कि शासन किसानों की संख्या, जमा की गई प्रीमियम राशि व कितने किसानों के खाते में 97 लाख रुपए फसल बीमा के दिए गए उसकी जानकारी सात दिन में दी जाए अन्यथा संगठन के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिले के किसान लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी राजनीतिक दल को आने नहीं दिया जाएगा। ज्ञापन के समय जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जिला मंत्री आशीष बरोले, महेश यादव, रमेशसिंह राजपूत, विकास वागुडदे, विवेक गुप्ता, राहुल खोरे, जय पटेल सहित किसान उपस्थित थे। मामले में भोपाल आरएम को पत्र लिखा हैउपसंचालक कृषि विभाग केसी वास्केल का कहना है कि मामले में कार्यवाही के लिए भोपाल आरएम को लिखा है। बीमा राशि वितरण में गड़बड़ी को लेकर किसान व किसान संगठन शिकायत लेकर आए थे। शिकायत की कॉपी जांच के लिए भोपाल आरएम को भेजी है। वहीं स्थानीय प्रबंधक को भी मामले की जांच के लिए कहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag