- करणी सेना ने राजपूतों को अपमानित करने वाले बयान पर भाजपा नेताओं को घेरा

देहरादून क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर दलीप सिंह चैहान ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजपूतों को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं उनकी सरकारें पुलिस के द्वारा राजपूतों की पगड़ी को उछालने का कुत्सित काम कर रही हैं इसलिए करणी सेना देश भर में जाकर राजपूतों से अपील कर रही है कि राजपतों के स्वाभिमान से छेड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी को वोट न दें। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अब यह तय है कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से राजपूतों को नीचा दिखाने का कार्य कर रही है उससे आने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी उनके नेताओं और सरकारों के अलग-अलग राजपूत विरोधी कार्यो निर्णयों या बयानों से पूरा राजपूत समाज आहत हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के राजपूत इस कारण आहत हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत परंपरागत रुप से पहले भाजपा का समर्थक था लेकिन यदि बीजेपी को लगता है कि राजपूत बीजेपी के गुलाम थे या है तो ये बीजेपी की सबसे बड़ी भूल होगी। लोक सभा चुनावों में देश भर के राजपूत, भारतीय जनता पार्टी को अपने वोटों की ताकत दिखा देगें। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि यदि राजपूत नहीं होते तो आज न सनातन धर्म बचता और न ही देश। राजपूत योद्धाओं ने ही विदेशी हमलावरों से लोहा लिया और उनके अन्याय-उत्पीड़न की धार को कुंद किया। हमारे पूर्वजों ने भारत की मिट्टी को अपने रक्त से सींचा है। उन्होंने कहा कि राजपूत वीरों ने रणभूमि में दुश्मनों को कड़ी चुनौती दी तो क्षत्राणियों ने जरुरत पड़ने पर जौहर किया। उन्होंने कहा कि राजपूतों ने वर्ष 2014 एवं 2019 में भाजपा का समर्थन कर विजयश्री दिलाई थी लेकिन आज उन्हें अपमानित किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ तब उस समय 565 रियासतों में से लगभग 550 रियासतें राजपूतों की थी। उन्होंने कहा कि देश को एक रखने के लिए और नए भारत की रचना के लिए राजपूतों ने खुशी-खुशी अपनी रियासतें भारत सरकार की झोली में डाल दी। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद दुश्मनों के साथ जितने भी युद्ध हुए उनमें देश की रक्षा के लिए सबसे सबसे अधिक बलिदान राजपूतों ने दिया। उन्हेांने कहा कि आज भी भारत की सेना में जनसंख्या की तुलना में सबसे अधिक राजपूत हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की सेवा में राजपूत सबसे पहले खड़ा मिलता है, हर एक राजपूत के खून में देश प्रेम बहता है। उन्होंने कहा कि देश के राजपूत जानना चाहते है की बीजेपी की क्या मजबूरी है जो विभिन्न तरीकों से राजपूतों को नीचा दिखा रही है या उन्हे अनदेखा कर रही है। राजपूतों ने दिल खोल कर तन-मन-धन से 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया। जिसका नतीजा ये रहा की बीजेपी सत्ता में आ सकी। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी राजपूतों ने बीजेपी का समर्थन किया । उन्होंने कहा कि राजपूतों ने सरकार से कभी कोई अनैतिक या अनावश्यक मांग नहीं की । उन्हांेने कहा कि देश का राजपूत जानना चाहता है कि फिर क्यों बीजेपी राजपूत विरोधी हो गई है और उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपला ने राजपूतों पर एक बहुत ही घटिया बयान दिया जिससे पूरे राजपूत समाज में रोष है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag