- नगर निगम द्वारा आयोजित की जाएगी विभिन्न मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियां

कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता साप्ताहिक कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसके अनुसार दिनांक 18 अप्रैल गुरूवार को कटनी का नक्शा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं वृद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम, सायं 5:00 बजे से साधुराम हाई स्कूल परिसर कटनी में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे मोटरसाइकिल रैली का आयोजन नगर निगम कार्यालय से अहिंसा तिराहा से गांधी द्वार होते हुए सुभाष चौक,मधई गणेश मंदिर से मुड़कर गायत्री नगर पुलिया होते हुए नीरज टॉकीज, बाबा घाट,छात्र संग्राम परिसर ,जयसवाल पेट्रोल पंप से होकर जैन कॉलोनी लोको शेड से होते हुए मेन बजरिया एनकेजी तिराहे में मतदाता शपथ। दिनांक 20 अप्रैल शनिवार को सुरम्य पार्क में लोकतंत्र पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायं 5:00 बजे से शपथ गीत, भजन,नुक्कड़ नाटक,नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता । दिनांक 21 अप्रैल को ऑटो रैली का आयोजन कार्यालय नगर निगम कटनी से मिशन चौक,माधव नगर, विश्राम बाबा, दुगाड़ी नाला ,समदिड़या कॉलोनी, तांगा स्टैंड ,चावला चौक, पोस्ट ऑफिस, संजय नगर,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (ईस्टलैंड,वेस्टलैंड) छपरवाह एन के जे बजरिया होते हुए तिलक कॉलेज गर्ग चौराहा सुभाष चौक से नगर निगम कटनी पर समापन। दिनांक 21 अप्रैल सोमवार को कैंडल मार्च कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय से स्वयं 7:00 बजे होते हुए पुलिस कोतवाली थाना, गांधी द्वारा से कपड़ा बाजार, रूई मंडी, सुभाष चौक होते हुए लक्ष्मीबाई चौराहे में समापन। दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार को लोकतंत्र मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधि अंतर्गत लोकतंत्र/ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन साधुराम हाई स्कूल में सायं 4:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। निगमायुक्त श्री शुक्ल द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियों में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करें एवं दिनांक 19 एवं 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag