- आनलाइन सट्टा २ -4 हजार मुनाफा देकर लोगों के खातों में करते थे करोड़ों का ट्रांजेक्शन केनरा बैंक वैशाली नगर का टेम्प्रेरी वर्कर की भी संलिप्तता

भिलाई आनलाइन सट्टा के ट्रांजेक्शन के लिए सटोरियों और पैनल संचालकों से 50 हजार लेकर लेन-देन के लिए दूसरों के बैंक खाते मुहैया कराने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा है। पकड़े गए दो आरोपियों में एक वैशाली नगर स्थित कैनरा बैंक का अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हैं।आपको बता दें कि कोसा नगर भिलाई निवासी प्रियांशु निले ने भिलाई नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करावाई थी कि गुरुशरण एवं कुणाल सोनी द्वारा उसे गुमराह कर उसके नाम पर बैंक खाता खोला और उसके नाम का फर्जी सीम लेकर बड़ी मात्रा में रकम का लेन देन किया है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने फर्जी खाता खुलवाने एवं रकम की बड़ी मात्रा में लेन देन करने वालों के विरुद्ध तत्काल जांच शुरु की। थाना सुपेला पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर अरोपी संतोष कुमार कोसरे एवं कुणाल उर्फ कुनाल सोनी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने कई लोगों को 2 से 4 हजार रुपये देकर उन्हें गुमराह कर दस्तावेज लिए और फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके नाम का फर्जी सीम कार्ड लेकर इन खातों व सीम को अन्य व्यक्ति को 40-50 हजार रुपये में उपलब्ध कराया था। समस्त बैंक खाता के ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर आन लाईन सट्टा में उपयोग कर करीब 8-9 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन करना पाया गया है। आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था और जो भोले भाले लोगो को गुमराह कर खाता खोलने का काम करता था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag