- सिंधिया कन्या विद्यालय में श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट का शुभारम्भ

ग्वालियर सिंधिया कन्या विद्यालय में सातवाँ श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट का विद्यालय सभागार में भव्य शुभारम्भ हुआ। इस वर्ष इस उत्सव की थीम गुजरात धरोहर है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इसमें मेजबान विद्यालय सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 15 विद्यालय क्रमशः बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पठानकोट, हैरिटेज गर्ल्स स्कूल, उदयपुर, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर, राजकुमार कॉलेज, राजकोट, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जोधपुर, स्टेपिंग स्टोन्स हाई स्कूल, औरंगाबाद, सनबीम स्कूल, लहरतारा, सनबीम स्कूल, मुगलसराय, सनबीम स्कूल, वरुणा, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल, सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उमंग हटीसिंह उपस्थित थे। सिंधिया कन्या विद्यालय की 24 छात्राओं द्वारा अर्वाचीन गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें दीपक हाथ में लेकर छात्राओं ने माता जी की स्तुति प्रस्तुत की। तत्पश्चात ब्लाइंड स्कूल की 12 छात्राओं द्वारा माता की आराधना करते हुए गरबा की भव्य प्रस्तुति दी गयी। मेजबान टीम सहित प्रत्येक विद्यालय के एक प्रतिनिधि को ध्वजा रोहण के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। विद्यालय प्राचार्या, मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, उप प्राचार्या तथा इवेंट कोर्डिनेटर द्वारा धरोहर ब्रोशर का विमोचन किया गया। सर्वप्रथम गुजराती सुगम संगीत एकल प्रतियोगिता विद्यालय सभागार में प्रारम्भ हुई जिसमें प्रत्येक विद्यालय की 1-1 छात्रा ने भाग लिया क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय- आद्या जैन ने गुजरात का लोक गीत प्रस्तुत किया, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जोधपुर- मनस्वी भंडारी ने श्मेहंदी दे वाबीश् गीत प्रस्तुत किया, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- स्वस्ति रघुवंशी ने नागन नंद प्रस्तुत किया जो भगवान कृष्ण से संबंधित था, राजकुमार कॉलेज, राजकोट- रुकैया बरमल ने वैष्णव जंतु भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। तत्पश्चात माता नी पचेड़ी (पेंटिंग) प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई कच्छ लिप्पन कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मोल्डिड क्ले तथा शीशे का प्रयोग करके कच्छ कला को प्रदर्शित किया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः सनबीम स्कूल, वरुणा- श्रेया चौरसिया, तनिष्का रघुवंशी, सिंधिया कन्या विद्यालय -निहारिका बोस, कनक लाहोटी, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल-सिंजा कुमार, अवनी देशमुख, सिंधिया स्कूल, ग्वालियर- निबिर ज्योति नाथ, प्रांजल शर्मा आदि ने भाग लिया। तत्पश्चात रबारी भरोत कढ़ाई प्रतियोगिता संपन्न हुई। रबारी समुदाय अपनी जटिल कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है, जो उनकी खानाबदोश विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। प्रतिभागियों को रबारी भरोत कढ़ाई का उपयोग करके एक कुशन कवर बनाया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः राजकुमार कॉलेज, राजकोट-भारगी सोजित्रा मिशवा लोधीया, ग्वालियर सिंधिया कन्या विद्यालय - कोन्सम लिकलाइलइमा, नैन्सी अग्रवाल, हैरिटेज गर्ल्स स्कूल, उदयपुर -आंचल सोनी, अवनि नाहर, स्टेपिंग स्टोन्स हाई स्कूल, औरंगाबाद - तहनियात नाबी, आशना शिंदे आदि ने भाग लिया।कल 19 अप्रैल प्रातः 10रू30 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताएँ क्रमशः भवाई, गुजराती व्यंजन, ट्राइफोल्ड ब्रोशर तथा बंधेज आयोजित की जाएँगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag