- दिग्विजय ने मोहन यादव और वीडी शर्मा के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर की मांग

भोपाल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ कोतवाली थाने में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। साथ ही दोनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि दिग्विजय सिंह का कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन आया है। उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। 15 अप्रैल को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर का नामांकन दाखिल कराने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजगढ़ आए थे। इस दौरान उन्होंने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को रामद्रोही और आतंकवादियों के गले लगाने वाला बताया था। इसके संबंध में 16 अप्रैल को अपने नामांकन के दौरान वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए वीडियो उपलब्ध कराने और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी। इसके बाद 19 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन अभिकर्ता अशोक क्रांति के माध्यम से कोतवाली थाने में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के विरुद्ध शिकायती आवेदन दिया है। इसमें लिखा गया है कि आपको विदित है कि देश में आम चुनाव हो रहे हैं। इसके लिये चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में दिनांक 15.04.2024 को भाजपा के प्रत्याशी रोड़मल नागर के नामांकन के संबंध में म.प्र. के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा म.प्र. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मुझ कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरूद्ध अनर्गल आरोप लगाए और उनके द्वारा भाषण में उपयोग की गई भाषा का स्पष्ट उद्देश्य मेरे विरुद्ध हिन्दूओं की भावनाओं को भडक़ाना और क्षेत्र की जनता, जिसमें विभिन्न धर्मों और संप्रदाय के लोग निवास करते है, विशेषकर हिन्दू और मुसलमान की भावनाओं को भडक़ाने का प्रयास किया है। उक्त दोनों व्यक्ति, जो भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं, ने मुझे सबसे बड़ा रामद्रोही बताया है। आतंकवादियों को गले लगाने वाला कहा है। दोनों के ही लांछन नितांत झूठे हैं। शिकायत में कहा गया है कि दोनों व्यक्तियों के वक्तव्य का एकमात्र उद्देश्य राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में निवासरत हिन्दू और मुसलमानों को लड़ाना और उनके मन में वैमनस्यता एवं एक-दूसरे के विरुद्ध घृणा पैदा करने का है। इनकी धार्मिक भावनाओं को भडक़ाकर लोकसभा चुनाव में पडऩे वाले वोटों को प्रभावित करने का है। दोनों व्यक्तियों के भाषणों के वीडियो रोडमल नागर एव बीजेपी मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज पर अपलोड है। दोनों भाषण लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 125, भा.द.वि. की धारा 153-्र के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। यह आवश्यक है कि इन संज्ञेय अपराधों का संज्ञान लेकर मोहन यादव एवं वीडी शर्मा के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर इनके विरूद्र दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। ताकि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य करने वालों और करने वालों और सांप्रदायिक सद्भाव की फिजा बिगाडऩे वालों को सबक मिले। इन अपराधों की पुनरावृत्ति न हो तथा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र एंव निष्पक्ष रुप से चुनाव संपन्न हो सके।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag