- भाजपा नेता पर नकाबपोश बदमाशों ने बरसाई लाठी, जिला अस्पताल में भर्ती

अशोकनगर शुक्रवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने शहर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर लाठियों से हमला कर दिया। इस मारपीट का वीडियो सोशल माडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हमले में भाजपा नेता गंभीर घायल हो गये, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरेापियों को कोतवाली पुलिस ने 12 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह छाबड़ा अपने फार्म से घर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से अचानक बाइक सवारों ने उनपर लाठियों से हमला कर दिया। इसी दौरान वह जमीन पर गिर गए। जैसे ही छाबड़ा जमीन पर गिरे बाइक सवारों ने उनपर जमकर लाठियां बरसाई। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि उनका फार्म हाउस बायपास मार्ग पर है। वे शाम को स्कूटी से फार्म हाउस से हनुमान धर्मशाला के निकट घर आ रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के नजदीक पीछे से आए तीन चार नकाबपोश बदमाशों ने लाठियों और लोहे की छड़ों से उन पर हमला कर दिया। घटना में छाबड़ा स्कूटी से नीचे गिर गए, हमलावर युवक उन पर लगातार लाठियां बरसाते रहे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नकाबपोश लाठियों से उन्हें पीट रहे हैं। छाबड़ा भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ लिया जाकर स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशीकनगर, एसडीओपी, थाना प्रभारी कोतवाली को शीघ्र आरोपीगणों की पतारसी करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोकनगर, हुए गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये गये। जिस पर एसडीओपी अशोकनगर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली व थाना प्रभारी देहात के नेतृत्व में थाना कोतवाली क थाना देहात के बल की अलग-अलग टीमें बनाई गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही का विश्लेषण किया गया। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान गुरबत उर्फ बिल्लू पुत्र परमंदर सिंह निवासी उमरिया थाना कचनार सोनू पुत्र हरिराम नामदेव निवासी बेरखेडी तूमेन थाना कचनार हाल तायडे कालोनी, कुलदीप तिव महाल सिंह निवासी के रूप में पहचान की गई पहचान किया जाने के उपरांत गठित टीमों के दद्वारा आरोपीगणों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जिसके उपरांत क्रमश: गुरन्त उर्फ बिल्लू पुत्र परमेदर सिंह निवासी उमरिया थाना कचनार सोनू पुत्र हरिराम नामदेव निवासी बेरखेडी तूमेन याना कचनार हाल तायडे कालोनी की गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपीगणों से पृथक-पृथक पूछताछ किये जाने पर आरोपीगणों के द्वारा बताया गया कि उनके दवारा यह घटना भू-माफिया मुक्खी उर्फ मुखविन्दर सिंह सिंह पुत्र जोगिन्दर सिख निवासी बरखेड़ा लाल थाना कचनार हाल शिवपुरी स्कुल के पास जिसकी घायल एवं फरियादी अमरजीत छाबड़ा में जमीनी विवाद पर पुरानी रंजिश रखे हुए था। आरोपीगण द्वारा यह जानकारी दी गई की हमला करने की योजना मुक्खी उर्फ मुखविन्दर सरदार के कहने पर उन लोगों ने पिछले 3-4 दिन से अमरजीत छाबड़ा की रेकी कर रहे थे कल दिनांक 19/04/2024 की शाम करीब 1 बजे मुक्खी उर्फ मुखविन्दर सरदार के फोन द्वारा बुलाये जाने पर यह तीनों लोग विदिशा वायपास से पथरिया जाने वाले बायपास पर एकत्रितक हुए थे बिल्लू उर्फ गुरवन्त अपनी पल्सर मोटर साइकिल से और कुलदीप सिख व सोनू नामदेव काले रंग की प्लेटीना मोटर साइकिल से पथरिया जाने वाले रास्ते पर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मुक्खी सरदार जो पहले से उपस्थित था मिला जहाँ उसने तीनों को शराब उपलब्ध कराई फिर मुक्खी सरदार वहाँ से अमरजीत सिंह छाबड़ां की रेकी के चला गया और शाम बजे अमरजीत अपनी स्कूटर से अपने फार्म हाउस से घर रवाना हुए तब मुक्खी सरदार ने बिल्लू को फोन करके बताया कि अमरजीत अपने फार्म हाउस से घर रवाना हो गए जिस पर तीनों लोग अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल वहीं छोडक़र बिल्लू की पल्सर मोटर साइकिल से अमरजीत छाबड़ा के पीछे रवाना हुए और घटनास्थल पर आकर उन्होने अपनी गाड़ी अमरजीत छाबडा की गाड़ी के आगे लगाकर उन्हें जमीन पर गिराकर लाठियों से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिससे अमरजीत के हाथ, पैर व शरीर में गंभीर चोटे आई उनके चिल्लाने एवं लोगों के एकत्रित होने पर तीनों आरोपी अपनी पल्सर मोटर साइकिल से बैठकर मौके से फरार हो गये और बायपास के अंदर के रास्ते से होते हुए वापिस पथरिया रोड़ पर उसी स्थान पर पहुंचे जहाँ अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल छोडक़र गये थे और जब यह लोग वहीं पहुँचे तो मुक्खी उर्फ मुखबिन्दर सरदार उसी स्थान पर मिला और इनको कुछ पैसे देकर भाग जाने की कहकर चला गया। तत्पश्चात कुलदीप सिख व सोनू नामदेव प्लेटीना मोटर साइकिल से तथा बिल्लू उर्फ गुरुवन्त अपनी पल्सर मोटर साइकिल से भाग गये। इस प्रकार समस्त घटना का आरोपीगणों से मिली जानकारी के आधार पर भू-माफिया घटना का मास्टरमाइंड मुक्खी उर्फ मुखबिन्दर सरदार की धरपकड़ के प्रयास भी पृथक-पृथक टीमों के द्वारा लगातार किए जाने पर भू-माफिया मुक्खी भी पुलिस गिरफ्त में आ गया जिसने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा ही अमरजीत छाबड़ा से जमीनी रजीश मानते हुए शराब व पैसे का लालच देकर घटना कारीत की गई है एवं आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं मोटरसाईकल जप्त की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में टीआई कोतवाली मनीश शर्मा, टीआई देहात रवि प्रताश चौहान, उनि सत्येन्द्र कुशवाह, उनि भुवनेश शर्मा, उनि राहुल शर्मा, उनि मोहित तोमर, उनि अवधेश गौड़, सउनि अवधेश रघवंशी सउनि मंजीत सिंह सउनि संजय गुप्ता (सायबर सेल), प्रआर शैलेन्द्र प्रआर महेश रघुवंशी, पआर यशपाल, प्रआर दिनेश कुशवाह, प्रआर दिनेश कोरी, प्रआ अनिल सेंगर, प्रआर अत्येन्द्र प्रआर हेमराज प्रआर राघवेन्द्र प्रआर बहादुर, आर राधवेन्द्र आर मुनेश एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag