- हनीट्रेप में फांसकर युवक से ऐंठे साढ़े तीन लाख, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरत हनीट्रेप में फांसकर लाखों रुपए ऐंठने की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं| हनीट्रेप के शिकार कई बार बदनामी के डर से रुपए देकर मामला रफा दफा कर देते हैं, तो कई घटना के कुछ समय बाद पुलिस की शरण में पहुंच जाते हैं| ऐसी ही एक घटना सूरत से सामने आई है, जिसमें 36 वर्षीय एक युवक को हनीट्रेप में फांसकर 3.50 लाख रुपए ऐंठ लिए गए| करीब चार महीने पहले हुई इस घटना को लेकर युवक ने बीते दिन सूरत के अमरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सूरत के वराछा और कतारगाम पुलिस थाने में ऐसे ही मामले पहले दर्ज हो चुके हैं| जानकारी के मुताबिक सूरत के वराछा क्षेत्र में रहनेवाला 36 वर्षीय युवक साडी का जोबवर्क करता है| एक वेबसाइट पर उसने युवतियों की तस्वीरों पर क्लीक की तो एक नंबर सामने आया| जिसके युवक ने कोई जांच पड़ताल नहीं की और युवती से बातचीत करना शुरू कर दिया| गत 9 दिसंबर 2023 को युवती ने युवक को अमरोली क्षेत्र के ऋतुराज एपार्टमेंट के सी 604 के फ्लैट में मिलने को बुलाया| युवती के बुलाने पर युवक बगैर सोचे विचारे ऋतुराज एपार्टमेंट के सी 604 नंबर के फ्लैट में पहुंच गया| जहां एक महिला और एक युवती मौजूद थी| युवक के पहुंचने के बाद युवती उसे लेकर एक कमरे में चली गई| कुछ देर बाद किसी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो युवती ने तुरंत दरवाजा खोल दिया| दरवाजा खुलते ही तीन शख्स कमरे में घुस आए खुद को पुलिस बताते हुए युवक को डरा दिया| भयभीत युवक ने शख्सों से कहा कि मेरे खिलाफ कोई केस मत करना मैं रु. 2 लाख देने को तैयार हूं| नकली पुलिस बनकर आए तीन शख्सों में से एक ने कहा कि साहब से बात करता हूं और कमरे से बाहर निकल गया| कुछ देर बाद कमरे में लौटने के बाद शख्स ने रु. 4 लाख की मांग की| अंत में युवक रु. 3.50 लाख देने को तैयार हो गया और अपने साढू से रुपए मंगवाकर नकली पुलिस को दे दिए| चार महीने पहले हुई इस घटना में बदनामी के डर से युवक ने किसी से इसका जिक्र तक नहीं किया| इस बीच अमरोली क्षेत्र में हनीट्रेप की घटनाएं सामने आने के बाद युवक में हिम्मत आई और वह बीते दिन अमरोली पुलिस थाने पहुंच गया और रिपोर्ट दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने हनीट्रेप गिरोह के हरेश राजु सरवैया नामक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी|

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag