- (जबलपुर) हावेस्टर पुल से गिरा, ३ की मौत, एक घायल

(जबलपुर)  हावेस्टर पुल से गिरा, ३ की मौत, एक घायल

जबलपुर कुंडम थाना अंतर्गत करनपुरा गांव के पास पुल से एक हार्वेस्टर गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकी चौथा घायल है। उसे कुंडम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया गया। घटना रविवार सुबह की बताई गई है। घटना स्थल पर महुआ बीन रहे कुछ लोगों ने घटना की सूचना कुंडम पुलिस थाने को दी। उसके बाद कुंडम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया। वहीं क्रेन की मदद से हार्वेस्टर को हटाकर उसमें दबे दो लोगों की लाश निकलवाई गई। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया। मृतकों को जिला कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परीपत्र के प्रावधानों के तहत चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कुंडम पुलिस थाने से ईएमएस को प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय, थाना प्रभारी अनूप नामदेव मौके पर पहुंचे। और जेसीबी के जरिए शवों को बाहर निकाला. घायल को अस्पताल पहुंचाया. हरियाणा में करनाल के श्यामगढ़ निवासी सुखवीर सिंह, बेटे अजय सिंह, पप्पू और खूब सिंह के साथ हार्वेस्टर लेकर २० दिन पहले जबलपुर आए थे. जबलपुर के कई गांव में गेहूं की फसल काटने के बाद उन्हें बघराजी में फसल काटने का ऑर्डर मिला था. रविवार सुबह पचास वर्षीय सुखवीर सिंह , २५ वर्षीय अजय सिंह एवं पप्पू सिंह और ३० वर्षीय खूब सिंह हार्वेस्टर लेकर जबलपुर से तिलसानी होते हुए बघराजी गांव जा रहे थे. जैसे ही हार्वेस्टर करनपुरा के घाट से नीचे जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर बीस फीट नीचे जा गिरी. हार्वेस्टर चला रहे अजय सिंह सहित पप्पू और खूब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुखवीर सिंह को गंभीर चोट आई है. जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि घायल सुखवीर सिंह का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है. राज्य सरकार की तरफ से मृतक अजय सिंह, पप्पू सिंह और खूब सिंह के परिजन को मध्यप्रदेश शासन की ओर से ४-४ लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag