- मैजिक वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे मां-बेटे की मौत

मैजिक वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे मां-बेटे की मौत

मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के नारायणपुर के पास झाड़-फूंक कराकर पैदल घर जा रहे मां-बेटे को मैजिक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कछवां क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी सीता देवी (35) अपने पति बनारसी व पुत्र शशिकांत के साथ गौरही गांव में झाड़-फूंक कराने गई थी। सीता देवी अपने पति व पुत्र के साथ झाड़-फूक कराकर पैदल अपने घर जा रही थी कि ग्राम नारायणपुर के पास मैजिक ने टक्कर मार दी। जिससे सीता देवी व उसके पुत्र शशिकांत को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर चौकी प्रभारी जमुआ व प्रभारी थाना कछवां मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा सीता देवी व शशिकांत को मृत घोषित कर दिया गया। थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag